Thursday, April, 17,2025

स्टूडेंट्स से उतरवाए टाई-बेल्ट और जूते, अभिभावकों में रोष

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुई। माध्यमिक स्तर पर अंग्रेजी का पेपर हुआ, जबकि उच्च माध्यमिक स्तर पर मनोविज्ञान का पहला पेपर आयोजित किया गया। प्रदेश के 41 जिलों में 6,188 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं हो रही हैं। बोर्ड ने निर्देश जारी कर सभी विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षा देने के लिए कहा था, लेकिन पहले ही दिन कई परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स से टाई, बेल्ट और जूते उतरवा लिए गए। हाल ही में हुई रोट परीक्षा में जनेऊ उतरवाने पर विवाद और राजनीति अभी थमी भी नहीं थी कि अब स्कूल के परीक्षार्थियों के टाई-बेल्ट और जूते उतरवाने पर नया विवाद शुरू हो गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार पहली बार ड्रेस कोड लागू कर दिया है। इसके तहत रेगुलर स्टूडेंट को अपने स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर ही परीक्षा देने के लिए जाना था। इसी के चलते सभी स्टूडेंट्स यूनिफॉर्म में टाई बेल्ट और जूते पहन कर आए थे, लेकिन एक बार फिर परीक्षा केंद्र पर विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ते हुए दिखाई दी।

स्पष्ट नियम, फिर भी कड़ी सख्ती

बोर्ड परीक्षा या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा से पहले स्पष्ट नियम और एसओपी जारी किए जाते हैं। इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को अलग-अलग तरह से सख्ती का सामना करना पड़ता है। विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षा के दौरान अनावश्यक सख्ती से विद्यार्थियों के मनोविज्ञान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शिक्षाविद् के अनुसार, एसओपी को सही ढंग से न पढ़ने और नियमों की अनदेखी करने के कारण केंद्राधीक्षक और वीक्षक इस तरह की गलतियां कर बैठते हैं। बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि यूनिफॉर्म में आने के निर्देश थे। वहीं केंद्राधीक्षक शुभा बराला से मामले में बात करनी चाही तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि केंद्राधीक्षक ने अधिकारियों के सामने इस बात को कबूल लिया।

नियमों की आड़ में मनमानी

राजधानी जयपुर सहित कई परीक्षा केंद्रों पर कड़े नियमों की आड में परीक्षा निरीक्षकों द्वारा अपनी मनमानी चलाई गई। जयपुर के सुभाष चौक, पानों का दरीबा स्थित स्वामी तोताराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के टाई-बेल्ट उतरवा दिए गए। इस पर अभिभावको और स्टूडेंट्स ने विरोध जताया, लेकिन केंद्राधीक्षक और वीक्षकों ने किसी की नहीं सुनी।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery