Sunday, April, 06,2025

पटेल ने ली चुटकी, तो बोले जूली 'दुश्मन न करे, दोस्त ने वो काम किया है'

जयपुर: विधानसभा में शुक्रवार को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नहीं आने और सचिन पायलट की विधानसभा कार्यवाही में सक्रियता बढ़ने पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने चुटकी ली। जोगाराम पटेल ने डोटासरा का नाम लिए बिना कहा, "सदन में कुछ परिदृश्य बदला-बदला नजर आ रहा है। कुछ सदस्य सक्रिय थे, आजकल सदन में सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। कुछ सदस्य कम सक्रिय दिखते थे, वो सक्रिय हैं। पायलट साहब की सक्रियता बहुत बढ़ी है। वे आते रहते हैं।" इस दौरान स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि सदन तो सक्रिय है। तभी पटेल ने नेता प्रतिपक्ष से कहा, "जूली साहब करंट क्यों आ रहा है, उस पर बोल रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से आपकी सीट के पास आने जाने वालों की काफी सक्रियता बढ़ गई है, यही तो कारण नहीं है करंट का।" नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पटेल की तरफ इशारा करते हुए कहा, "यह शुरुआत जो है न, यह यहीं से हुई है। दुश्मन न करे, दोस्त ने वो काम किया है। ये उनके दोस्त हैं। यह सारा षड्यंत्र यहीं से रचा जा रहा है। हमारे अंदर में कोई फर्क नहीं है, हम दोनों एक हैं।"

अलग-अलग टैक्स से नुकसान : सियोल

शून्यकाल में ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने प्रदेश की कृषि मंडियों में जिंसों पर अलग-अलग टैक्स का मामला उठाते हुए कहा कि अलग-अलग टैक्स का नुकसान सरकार को हो रहा है। प्रदेश का माल बाहर जा रहा है। इससे एसजीएसटी का नुकसान हो रहा है। सियोल ने पड़ोसी राज्यों की तरह सभी जिंसों पर समान मंडी टैक्स लगाने और किसान कल्याण सेस हटाने की मांग की। वहीं महुआ विधायक राजेंद्र मीणा और चुरू विधायक ने बारिश से नुकसान की मुद्दा उठाया।

सीमेंट प्लांट के लिए गोचर भूमि न दें: डांगा

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के समय खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने खनन के लिए कंपनी को क्षेत्र में आवंटित जमीन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जो भूमि दी गई, वहां पशु चरते हैं। वहां सीमेंट फैक्ट्री के लिए जमीन आवंटित हो रही है। पशुओं के लिए वहां से 40 किमी दूर जमीन दी जा रही है। वन मंत्री संजय शर्मा ने जवाब दिया कि जेके लक्ष्मी की सहायक कंपनी को यह भूमि दी गई है। इससे चार हजार करोड़ का निवेश आएगा और 400 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। जन सुनवाई के बाद ही केंद्रीय वन मंत्रालय ने अनुमति दी थी। वहीं, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ने पीपल्दा में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों और मंदिर के पुजारी को मुआवजा का मामला उठाया। सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने जवाब दिया कि वर्तमान में 180.83 करोड़ रुपए की राशि मुआवजे के लिए रखी गई। इसमें से 178 करोड़ के आसपास राशि जारी कर दी गई। बाकी बची 2.39 करोड़ राशि का जल्द भुगतान प्रभावित किसानों को कर दिया जाएगा।

मार्बल क्षेत्र में सड़क निर्माण का मुद्दा उठा

स्थगन प्रस्ताव से मकराना विधायक जाकिर हुसैन ने मार्बल क्षेत्र में बनी सडकों के मामले में कहा कि मार्बल खानें 60 डिग्री पर खुदती हैं। इनसे 45 मीटर की दूरी पर सड़क बनने के नियम की पालना नहीं हुई। रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने स्थगन प्रस्ताव के मार्फत अपने क्षेत्र के जसवंतपुरा में एकलव्य विद्यालय के लिए भूमि का मामला उठाया। दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सरकार से खुद का ओपर सोर्स सॉफ्टवेयर डेवलप करने की बात रखी।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery