Wednesday, November, 05,2025

यूरिया-डीएपी की किल्लत और एमएसपी पर गरमाया सदन

जयपुर: विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल में यूरिया, डीएपी, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), स्कूलों में शौचालय, जामडोली विमंदित गृह और अन्य मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। चूरू विधायक पूसाराम गोदारा ने जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति का मुद्दा उठाया। उन्होंने रतनगढ़ में यूरिया की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के आंकड़े गलत हैं। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चूरू को 11,500 मीट्रिक टन की मांग के मुकाबले 14,351 टन यूरिया दिया गया, लेकिन डीएपी की कमी का कारण रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन से कम आयात होना है। मीणा ने बताया कि विजिलेंस टीम ने 64 एफआईआर दर्ज की, 11 अधिकारियों को निलंबित किया और दो गोदाम सील किए। 170 औचक निरीक्षण और 423 सैंपल लिए गए। मीणा ने आश्वासन दिया कि यूरिया और डीएपी की कमी नहीं होगी।

बालिका के दाह संस्कार में देरी का मुद्दा उठा

आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने जामडोली के राजकीय बौद्धिक दिव्यांग गृह में एक बालिका की मौत के बाद छह दिन तक दाह संस्कार नहीं होने का मुद्दा उठाया। सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि मृतका की पहचान अज्ञात होने के कारण पुलिस नियमों के तहत 5 मई, 2025 को पोस्टमार्टम और दाह संस्कार हुआ। मृत्यु लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से हुई थी। गहलोत ने कहा कि 72 घंटे तक शव रखने का नियम है ताकि परिजनों की पहचान हो सके। देरी के लिए अधीक्षक को निलंबित किया गया।

एमएसपी पर खरीद में देरी पर सवाल

गंगापुर विधायक रामकेश मीणा ने राजफैड की ओर से एमएसपी पर खरीद में देरी का सवाल किया। उन्होंने कहा कि गंगापुर मंडी में सरसों की केवल 1,024 क्विंटल खरीद हुई, चने में कमी रही और बाजरे का आंकड़ा नहीं दिया। उन्होंने एमएसपी पर कहा, ऊंट के मुंह में जीरा जैसी स्थिति है। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने जवाब दिया कि किसान बाजार में अधिक मूल्य पर बेचने को स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए होर्डिंग्स लगाए गए और अगली बार मांग जल्दी आने पर खरीद पहले शुरू होगी।

रीको की समस्याएं जल्द होंगी हल

सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में गैर औद्योगिक गतिविधियों का मुद्दा उठाया। उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि 44 में से 40 औद्योगिक क्षेत्रों में 2011 से पहले नियमों का उल्लंघन हुआ। लैंड वेलिडेशन एक्ट से समस्याएं हल होंगी। चित्तौड़गढ़ के गोरा बादल स्टेडियम पर चंद्रभान सिंह ने बिना टेंडर के काम और रुकावट का सवाल उठाया। राठौड़ ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर फंड से काम पूरा होगा।

स्कूलों में शौचालय निर्माण पर किया सवाल

सुजानगढ़ के विधायक मनोज कुमार ने तहसील सुजानगढ़ और बीदासर के स्कूलों में शौचालय निर्माण पर सवाल उठाया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि यू-डाइस डेटा 2023-24 के अनुसार सुजानगढ़ के 147 में से 146 और बीदासर के सभी 195 स्कूलों में शौचालय हैं। सारोठिया और द्यातरी में बालिका शौचालय की कमी है। सर्वे के बाद चरणबद्ध निर्माण होगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery