Friday, September, 26,2025

अगर बीच में बोला तो सदन स्थगित कर दूंगा: देवनानी

जयपुर: विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल में चिकित्सा, वित्त, कानून, पशुपालन, वन सहित कई विभागों से जुड़े प्रश्नों पर सवाल-जवाब हुए। इस दौरान सदन में प्रदेश में भाजपा सरकार के एक कार्यकाल में नए न्यायालय खोलने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के बीच नोक-झोंक हुई। इस दौरान कुछ विधायक और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा बीच में टिप्पणी करने पर प्रतिपक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई तो स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बिना अनुमति बीच में बोलने वाले मंत्री और विधायकों को कड़ी फटकार लगाई। देवनानी ने कहा कि यह क्या तमाशा लगा रखा है? अगर इस तरह बीच में बोला तो सदन स्थगित कर दूंगा। उन्होंने अविनाश गहलोत को भी टोकते हुए कहा कि आपके मंत्री बोल रहे हैं और आप बीच में टोक रहे हैं, यह क्या तरीका है?

वैर में चीफ इंजीनियर पर 5% कमीशन मांगने का आरोप

विधायक बहादुर सिंह कोली ने वैर मुख्यालय स्थित सफेद महल और प्रताप फुलवारी के सौंदर्यकरण को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने चीफ इंजीनियर पर 5 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया। जवाब में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से डीपीआर तैयार की गई है और मार्च 2025 में निविदाएं प्राप्त की गईं। 4 सितंबर, 2025 को 425.16 लाख रुपए का कायदिश जारी किया गया है।

छबड़ा में सड़कों की मरम्मत की मांग उठाई

विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा में क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलियाओं के बारे में पूछा। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि 59 सड़कों और 35 पुलियाओं में से 14 सड़कों के लिए 187 करोड़ रुपए की स्वीकृति डेचा ने ओबरी से छानी मगरी सड़क के लिए वन विभाग से अनापत्ति का मुद्दा उठाया। इस पर वन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि प्रस्ताव 3 मई, 2025 को केंद्र सरकार को भेजा गया था, लेकिन 90 दिनों तक जवाब न मिलने के कारण यह परिवेश जारी की गई है। वहीं, विधायक शंकरलाल पोर्टल पर डिलिस्ट हो गया।

खंडेला में यूरेनियम खनन और पुनर्वास का मुद्दा उठा

विधायक सुभाष मील ने ग्राम पंचायत रोयल, खंडेला में यूरेनियम खनन से प्रभावितों के पुनर्वास और स्थानीय रोजगार के बारे में सवाल किया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 3,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जिससे 1,623 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery