Sunday, April, 06,2025

कहीं ठेकेदारों ने विधायक का अपहरण तो नहीं कर लिया : गर्ग

जयपुर: विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल में सवाल लगाकर विधायकों के सदन में नहीं आने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक हुई। प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर और भाजपा विधायक कंवरलाल सदन में मौजूद नहीं थे।

भाकर के प्रश्न का नंबर आने पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने दो बार उनका नाम पुकारा। इस पर सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि ठेकेदारों से जुड़ा अहम सवाल है, कहीं ठेकेदारों ने विधायक का अपहरण तो नहीं कर लिया? या लोभ लालच दे दिया हो, मामले की जांच की जाए। गर्ग के बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एतराज जताते हुए कहा कि पहले भी कई बार सदस्य सदन में नहीं आए।

मुख्य सचेतक ऐसे आरोप नहीं लगा सकते। इसे कार्रवाई से हटाना चाहिए। इस पर स्पीकर ने कहा कि प्रोसिडिंग दिखवा लेंगे। कुछ देर बाद भाजपा विधायक कंवरलाल के प्रश्न पर नाम पुकारा गया तो वह सदन में मौजूद नहीं रहे। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने भी सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा की वह क्यों नहीं आए इसे भी दिखवाओ।

जो सवाल किया है, उसका सीधा जवाब दें: स्पीकर

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई से पूछा कि क्या पोकरण की मिट्टी से खिलौने व बर्तन बनाने वाले प्रजापति समाज के लिए उस क्षेत्र की मिट्टी को आरक्षित रखने का विचार है? इस पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कुम्हारों को दो किस्तों में सहायता दी जा रही है, जिस पर विधायक ने नाराजगी जताई। इस दौरान स्पीकर ने कहा कि जो सवाल किया है, उसका सीधा जवाब दें। वहीं, प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक डॉ. दयाराम परमार ने जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन राजस संघ के कार्यों को लेकर सवाल किया, जिस पर भी मंत्री के जवाब से वे संतुष्ट नहीं हुए। स्पीकर के टोकने पर मंत्री ने कहा कि राजस संघ मृत-सा पड़ा था। अब पुनर्जीवित करने के लिए काम करा रहे हैं, अगर कोई आपत्ति है, तो समीक्षा करके निर्णय लेंगे।

महिला बाल विकास विभाग की जमीन पर पट्टे का मामला उठा

निर्दलीय विधायक जीवाराम चौधरी ने सांचौर में पूर्ववर्ती सरकार में पट्टा वितरण में घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच कर पट्टे निरस्त करने के लिए सवाल किया। इस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि 2018-2023 तक 7006 पट्टे वितरित किए, जिनमें कृषि भूमि पर 3851 पट्टे वितरित किए। 13 पट्टे निरस्त किए गए हैं। तब विधायक ने कहा कि सांचौर में महिला बाल विकास विभाग की जमीन पर पट्टे जारी किए, वे निरस्त करेंगे या नहीं, तो मंत्री ने कहा कि पूर्व यूडीएच मंत्री के कार्यकाल में जो अनियमितताएं हुई, उनकी जांच हो रही है।

जेजेएम घोटाले को लेकर सदन में उठा मामला

खंडार से भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने प्रश्नकाल में जेजेएम घोटाले का जिक्र करते हुए पूछा कि वर्ष 2023 तक 15 ठेकेदारों ने जल जीवन मिशन योजना में काम किया। काम पूरे नहीं हो पाए, लेकिन ठेकेदार के बिल पास कर दिए। ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर जेईएन व अधीक्षक अभियंता से जांच कराएं ? इस पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 252 गांवों में काम चल रहे हैं। इनमें 142 गांव में टेंडर लगाए थे, अभी तक क्षेत्र में 35,570 कनेक्शन दे चुके हैं। मंत्री ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में जांच कराएंगे। यदि ठेकेदार ने गलत काम किया है तो उसे ब्लैकलिस्ट करेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery