Friday, September, 26,2025

कैमरे लगाने व जूली को पूरक प्रश्न पूछने से रोकने पर हंगामा

जयपुर: विधानसभा में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को पूरक प्रश्न पूछने से रोकने और फिर सदन में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने पर निजता के हनन का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार कुल 2 घंटे 35 मिनट के लिए स्थगित रही।

हंगामे के चलते मार्शलों की घेराबंदी के बीच दो बार सदन चलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान कांग्रेस महिला विधायक ने डायस की तरफ जाने का प्रयास किया तो विधायकों और मार्शलों के बीच धक्का-मुक्की हुई। प्रश्नकाल के दौरान खानपुर से कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने क्षेत्र में चोरी, डकैती और नकबजनी की घटनाओं पर सवाल उठाया। जवाब में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेदम ने कहा कि कई बार अपराधी माल छोड़कर भाग जाते हैं, जैसा कि कुछ मामलों में ट्रक और मोटर साइकिल के साथ हुआ।
इस जवाब से असंतुष्ट नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पुरक प्रश्न पूछने के लिए खड़े हुए, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उन्हें अनुमति नहीं दी, यह कहते हुए कि यह खानपुर से संबंधित मुद्दा है और स्थानीय विधायक ही सवाल पूछेंगे।

स्पीकर पर पक्षपात का आरोप

सवाल नहीं पूछने देने पर जूली ने स्पीकर के इस रवैये पर आपत्ति जताई और इसे पक्षपातपूर्ण बताया। इसके बाद कांग्रेस विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने मार्शलों को बुलाया और सदन की कार्यवाही 35 मिनट बाद सुबह 12 बजे तक स्थगित कर दी। दोपहर 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने फिर वेल में नारेबाजी की। इस दौरान मार्शलों ने स्पीकर के आसन के चारों ओर घेराबंदी कर दी। पांच मिनट बाद हंगामा न थमने पर कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में नेता प्रतिपक्ष सहित वरिष्ठ विधायकों की मौजूदगी में वार्ता हुई, जिसमे नियमों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष को सवाल करने और अपनी बात रखने पर सहमति बनी। वहीं, प्रतिपक्ष की ओर से विधेयक पर बहस के दौरान भी मौका देने पर सहमति बनी।

कांग्रेस ने विस में किया प्रदर्शन

कांग्रेस विधायकों ने निकाय और पंचायती राज चुनाव न कराने को लेकर विधानसभा परिसर में सुबह 10.30 बजे प्रदर्शन किया। जूली के नेतृत्व में विधायक आवास से पोस्टर-बैनर लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान विधायकों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर इसकी रक्षा की शपथ ली और सरकार पर संविधान की हत्या का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान जूली ने कहा कि 73वें और 74वें संशोधन के तहत हर पांच साल में निकाय पंचायत चुनाव कराना अनिवार्य है, लेकिन सरकार संविधान की पालना नहीं कर रही। हमने हस्ताक्षर अभियान चलाए, जिलों में प्रदर्शन किए, फिर भी सरकार नहीं मान रही। उन्होंने भाजपा नेताओं पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस के प्रधानों को नियम विरुद्ध हटाया जा रहा है।

विपक्ष को टारगेट करने के लिए कैमरे

दोपहर 2.19 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर टीकाराम जूली ने सदन में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि ये कैमरे विपक्ष को टारगेट करने और उनकी निजता का हनन करने के लिए लगाए गए हैं। जूली ने कहा कि हमारी निजी बातों को सुना जा रहा है। यदि सब कुछ यूट्यूब पर लाइव है, तो अतिरिक्त कैमरे क्यों? इन कैमरों की अनुमति और खर्च का ब्यौरा देना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र पारीक ने भी सवाल उठाया कि बिना स्पीकर की अनुमति के यह कैसे संभव है। इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि इस मुद्दे को मिल-बैठकर सुलझाया जाएगा। लेकिन सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के बयान ने तनाव बढ़ा दिया। गर्ग ने तंज कसते हुए कहा कि सदन कोई बेडरूम या बाथरूम नहीं है, यहां कैमरे लगाने से निजता का हनन कैसे? इस पर जूली और पारीक ने कड़ी आपत्ति जताई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery