Friday, September, 26,2025

प्रतिपक्ष का आरोप, झालावाड़ के बच्चों को क्यों नहीं दी श्रद्धांजलि

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई। पहले दिन ही विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी के साथ सदन में पहुंचा। इसके जवाब में भाजपा विधायकों ने भी नारे लगाए। इससे सदन का माहौल और गरमा गया। विधानसभा के मुख्य द्वार से ही टॉक विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में अन्य विधायक मनीष यादव, रामनिवास गावड़िया आदि ने तख्तियां हाथ में लेकर नारेबाजी करते हुए सदन में प्रवेश किया। सदन के बाहर पायलट ने मीडिया से कहा कि कुछ लोग वोट चोरी करके बार-बार सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस वोट चोरी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। आज पूरा देश इसके विरोध में सामने आ गया है।

धर्म बदलने वालों को आरक्षण नही दें: किरोड़ी

विधानसभा में मीडिया से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि जब धर्मांतरण बिल पर चर्चा हो रही थी, तब मैंने कैबिनेट बैठक में यह सुझाव दिया कि चाहे एससी हो या एसटी, अगर कोई व्यक्ति धर्मातरण करता है तो उसे मिलने वाले आरक्षण के फायदे से वंचित कर देना चाहिए। एससी हो या एसटी का व्यक्ति चाहे खुशी से धर्मांतरण करे या बलपूर्वक, उसके आरक्षण को खत्म करना चाहिए।

दोषियों पर कार्रवाई होः बेढम गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेदम ने एसआई भर्ती मामले में कहा कि हाई कोर्ट ने जो आदेश दिया है, उसका अभी विधिक परीक्षण होना बाकी है। सरकार आदेश की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की सोच यह भी है कि निर्दोषों को बिना वजह परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

बैठक में आते, प्रस्ताव रखतेः देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सर्वदलीय बैठक में आकर प्रस्ताव रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के आयोजन का उद्देश्य पक्ष व प्रतिपक्ष के सदस्यों के विभिन्न प्रस्तावों पर मंथन के साथ उन्हें सदन की कार्यवाही में शामिल किए जाने के लिए होता है। देवनानी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लिया और सोमवार को सदन में व्यवधान डालते हुए कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया। झालावाड़ विद्यालय सहित गत दिनों पूरे राज्य में विद्यालयों में हुई ऐसी समस्त घटनाओं के प्रस्ताव शिक्षा विभाग से मंगवाए हैं, जिन्हें उचित समय पर सदन में कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा है कि झालावाड़ विद्यालय जैसी घटनाओं में राज्य के सभी जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ है। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रतिपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रतिपक्ष सकारात्मक सुझाव लेकर आगे आए, जिससे सदन की कार्यवाही निर्बाथ और सुचारू रूप से चल सके और जनआकांक्षाओं को पूरा किया जा सके।

बच्चों के लिए 2 मिनट का मौन नहीं रखा: जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शोकाभिव्यक्ति के दौरान झालावाड़ के मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि नहीं देने का मामला उठाया। इस पर सदन में हंगामा हुआ। सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से कहा कि सदन में राजनीतिज्ञ और जो बड़े हादसे हुए हैं, उनमें मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जो कश्मीर में आपदा में मारे गए हैं, उत्तराखंड में मारे गए, गुजरात में मारे गए, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, लेकिन झालावाड़ के वो मासूम बच्चे जो अपने माता-पिता से यह कहकर गए थे कि हम स्कूल गए हैं और वापस नहीं आए, उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी गई। उन बच्चों को प्राकृतिक आपदा ने नहीं, बल्कि सरकार के सिस्टम ने मारा है। बच्चों के लिए 2 मिनट का मौन तक नहीं रखा गया। यह सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery