Tuesday, April, 08,2025

पूर्ण दिव्यांग कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति : पटेल

जयपुर: विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान ड्रग्स तस्करी, आसींद स्टेट मेगा हाईवे के निर्माण, श्री तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट के चुनाव, पाली घाट में घड़ियाल संरक्षण केंद्र की स्थापना, जिला अस्पताल मेड़ता और जोधपुर में रसद कार्यालय में स्वीकृत पदों पर नियुक्ति देने, भीलवाड़ा में पंजीकृत गोशालाओं को अनुदान देने और बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में संचालित औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण के मापदंड सहित विषयों पर सवाल पूछे गए। इस दौरान विधायक हरीश चौधरी के स्थाई पूर्ण दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रश्न पर जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इनको नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। उन्होंने आश्वास्त किया कि आवश्यकता एवं परिस्थितियों के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में शिथिलता के सबंध में विचार किया जाएगा।

राशन डीलर्स का कमीशन बढ़ाया

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने उचित मूल्य की दुकानों पर लगाई गई आइरिस स्कैनर मशीनों के कवर अगले 3 दिनों में वितरित करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि तेज धूप व गर्मी के कारण इन मशीनों के सुचारू संचालन में समस्याएं आने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। राज्य सरकार ने उचित मूल्य की दुकान संचालकों का कमीशन 10% बढ़ाया है। कमीशन बढ़ाकर 150.70 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है।

प्रदूषण की जांच को बनेगी समिति

पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि बहरोड़ विस क्षेत्र में प्रदूषण वाली शराब व बीयर की इकाइयों की जांच के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मुख्य पर्यावरण अभियंता की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। समिति में कोटपूतली-बहरोड के एडीएस और मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी भी शामिल होंगे। समिति एक माह में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

नशा मुक्ति के लिए चलाए अभियान

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ करती है। नशे के खिलाफ अभियान चलाए जाते हैं। नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मादक पदार्थों की जब्ती की कार्रवाई की जाती है। तस्करी तथा अवैध बिक्री में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाता है। 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery