Thursday, April, 10,2025

विपक्ष हमारी ताकत, संयम हमारा नियम : सीएम

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर जारी गतिरोध गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली से चर्चा कर समाधान का रास्ता निकाला, जिसके बाद जूली ने मदन में माफी मांगी। कांग्रेस के छह निलंबित विधायकों की बहाली को लेकर सत्ता पक्ष को ओर से प्रस्ताव रखा गया जिसे सदन में मंजूर करते हुए सभी निलंबित विधायकों को बहालল किया गया।

सदन की गरिमा और प्रतिष्ठा सबसे ऊपरः सीएम भजनलाल शर्मा 

मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा ने सदन की सबीमित करते हुए कहा, जनता द्वारा चुना गया हर प्रतिनिधि लोकतंत्र के मूल्यों कर संरक्षक एवं संवाहक होता है। यह हम सभी का दायित्य है कि न केवल राजस्थान विधानसभा की संवैधानिक मर्यादाओं का सम्मान करें बल्कि इसकी गरिमा और प्रतिष्ठा को बढ़ाने में अपना सक्रिय योगदान भी दें। विधानसभा में नियमों का पालन आवश्यक है, लेकिन सबसे बड़ा नियम संथम है। सदन का समय बहुमूल्य होता है, और विपक्ष हमारी ताकत होता है। सभी सदस्यों को ऐसे शब्दों से बचना चाहिए, जिससे किसी की भावनाएं आहत हाँ। उन्होंने मंत्री के आपतिजनक शब्दों की कार्यवाही से हटाने का भी आग्रह किया।

आचरण क्षमा योग्य नहीं: देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष कसूदेव देवनानी ने कहा, संसदीय जीवन में ऐसे शब्द कभी नहीं सुने। विपक्ष ने धैर्य नहीं स्खा और मुझे निर्णय लेने का समय नहीं दिया। उन्होंने जूली की माफी स्वीकार की लेकिन डोटासरा के आचरण की अनुचित बलाया और कहा, अपमान सार्वजनिक हो और माफी अंदर ही अंदर, यह स्वीकार्य नहीं होगा।

नेता प्रतिपक्ष ने दो बार मांगी माफी

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दो बार सदन में माफी मांगी और कहा, गोविंद सिंह डोटासरा का आसन की और जाना और टिप्पणी करना सदन की गरिमा के अनुकूल नहीं था, इसके लिए क्षमा चाहता हूं। उन्होंने इंदिरा गांधी पर की गई टिमागी पर भी स्पीकर से व्यवस्था की माग की।

सड़क, पानी और चिकित्सा सुविधाओं की सौगात

उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट रिप्लाई में प्रदेशवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। सड़क्क, पानी, बिजली और सिंचाई जैसी आधारभूत सुविधाओं की लेकर सरकार ने महत्वपूर्ण श्रीजनाए पेश की है। मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना में स्किन ट्रांसप्लांट, रोबोटिक सर्जरी समेत कई नए पैकेज ओहे गए है। इसके अलावा, यूथ फेस्टिवलল और राजस्थान डीजी फेस्ट के आयोजन की धीषणा की गई है। स्कूल कॉलेजों में नए संकाय, अजमेर में मल्टी स्टेडियम और अटल इनोवेशन अवार्ड जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। बजट रिप्लाई के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि सरकार आमजन की भावनाओं का सम्मान करते हुए नई घोषणाएं कर रही है। यह बजट प्रदेश के विक्कास को नई दिशा देगा।

आधारभूत सुविधाओं के लिए बड़ा निवेश

दीया कुमारी ने पेयजल आपूर्ति, सड़को के विस्तार, बिजली आपूर्ति और सिंचाई योजनाओं पर हजारों करोड़ रुपए खर्च करने की बात कही। इनमें 330 करोड़ रुपये की पेयजल परियोजनाएं, 1870 करोड़ रुपए की सड़क मरम्मत व चौड़ीकरण योजनाएं, और 240 करोड रुपए की सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 3236 छोटे बांधों को जल संसाधन विभाग को ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा पीने के पानी के लिए 330 करोड रुपए के प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery