Friday, September, 26,2025

खराब फसलों के सैंपल लेकर ट्रैक्टर से पहुंचे कांग्रेस विधायक

जयपुर: विधानसभा में गुरुवार को भारी बारिश और फसल नुकसान के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर आक्रामक रुख अपनाया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंचे, जबकि अन्य विधायक खराब फसलों के सैंपल लेकर आए। सुरक्षा कर्मियों ने ट्रैक्टर को अंदर जाने से रोक दिया, जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने पैदल मार्च कर विधानसभा के मुख्य द्वार पर नारेबाजी की। हंगामे के बीच केवल 33 मिनट में तीन विधेयक पारित हुए और सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित कर सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए टाल दी गई। सुबह प्रश्नकाल में कार्यवाही सुचारू रही, लेकिन शून्यकाल में अतिवृष्टि का मुद्दा उठते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के जवाब के बीच में कांग्रेस विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।

राम ने बरसात की, राज ने आंसू नहीं पोंछे: जूली

जूली ने कहा राम ने खूब बरसात कर दी, लेकिन राज ने जनता के आंसू पोंछने का काम नहीं किया। उन्होंने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैक्टर को विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया गया, जो किसानों की आवाज दबाने की कोशिश है। जूली ने भारत मंडपम के लिए 35 करोड़ रुपए खर्च करने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के पास आम आदमी के लिए रुपए नहीं है। किसानों की पीड़ा को उजागर करने के लिए कांग्रेस के कुछ विधायक साफा पहनकर और खराब फसलें हाथ में लेकर सदन पहुंचे थे।

ये विधेयक हुए पास

हंगामे और नारेबाजी के बीच राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक-2025, राजस्थान माल एवं सेवा कर (द्वितीय संशोधन) विधेयक-2025 और कारखाना (राजस्थान संशोधन) विधेयक-2025 विधेयक पारित हुए।

स्पीकर से तीखी नोक-झोंक

देवनानी ने विधायकों को शांत रहने को कहा, लेकिन कांग्रेस विधायक अशोक चांदना बिना अनुमति बोलने लगे और स्पीकर से बहस करने लगे। इस पर देवनानी ने कहा कि आपके विधायक वेल में मिसबिहेव कर रहे है, यह मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।

हर पीड़ित को मिलेगा मुआवजाः किरोड़ी

आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जवाब में कहा कि सरकार हर पीड़ित को स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड (एसडीआरएफ) के नियमों के तहत मुआवजा देगी। उन्होंने बताया कि 22 जिलों में असामान्य बारिश, 16 जिलों में अतिरिक्त बारिश और तीन जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है। बारिश से 193 लोगों की मौत, 36 घायल और पशुओं व मकानों को भारी नुकसान हुआ है। 26 मृतकों के आश्रितों को 1.04 करोड़ रुपए का मुआवजा बांटा जा चुका है और सर्वे का काम जारी है।

कांग्रेस को रास नहीं आई खुशहालीः बेढम

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है, लेकिन यह खुशहाली कांग्रेस को रास नहीं आ रही। अतिवृष्टि को लेकर सरकार संवेदनशील है और निर्णय ले रही है। मुख्यमंत्री, मंत्री, स्थानीय विधायक के साथ संगठन के नेता और कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्रों में आमजन के बीच पहुंचे, विपक्षी नेता प्रभावितों की सुध लेने नहीं गए। किसानों के नाम पर कांग्रेस ड्रामा करना बंद करे, जनता सब समझ रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery