Friday, September, 26,2025

वन मंत्री ने विपक्ष पर बाहें चढ़ाई... मंत्रियों ने रोका

जयपुर: विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार को झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। शून्यकाल में इस मामले को उठाते हुए कांग्रेस ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और नारेबाजी की। कांग्रेस के विधायक वेल में भी आ गए। प्रतिपक्ष की नारेबाजी के जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी 'राहुल गांधी शर्म करो' के नारे लगाए। दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक भी शुरू हो गई। इसी बीच वन मंत्री संजय शर्मा तैश में आकर वेल में मौजूद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की ओर बाहें चढ़ाकर आक्रामक अंदाज में बढ़ गए। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने वन मंत्री को रोकने का प्रयास किया। पटेल वन मंत्री के सामने आकर खड़े हो गए। लेकिन वन मंत्री उन्हें भी धकेल कर वेल में जाने की कोशिश करने लगे। शर्मा को रोकने के लिए मंत्री सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत ने उन्हें पीछे से पकड़ा। इस कारण शर्मा की शर्ट भी फट गई। मामला बढ़ता देख स्पीकर वासुदेव देवनानी ने दखल कर दोनों पक्षों के सदस्यों को अपनी-अपनी जगह जाने के निर्देश दिए, लेकिन सदस्य नहीं माने। स्पीकर देवनानी ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से 2 बजे तक स्थगित कर दी।

काली पट्टी बांध कर आए थे कांग्रेस MLA

कांग्रेस विधायक सरकार के रवैये और मृतक बच्चों को सदन में श्रद्धांजलि नहीं देने पर सदन में काली पट्टी बांधकर पहुंचे और विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। 2 मिनट का मौन रखकर झालावाड़ स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी।

कोचिंग नियंत्रण-विनियमन विधेयक पास

विधानसभा में बहस के बाद राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट कंट्रोल एंड रेगुलेशन बिल 2025 को पारित किया गया। बिल के प्रावधानों के अनुसार कोई कोचिंग एक साथ फीस नहीं ले सकेगा।

हादसा नहीं, सिस्टम द्वारा बच्चों की हत्या: जूली

कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने शून्यकाल में पीपलोदी गांव में 25 जुलाई को हुए स्कूल हादसे का मुद्दा उठाया, जिसमें गुर्जर ने हादसा शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा बताते हुए शिक्षा मंत्री पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने वहां जाने का साहस नहीं जुटाया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जूली ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए इसे 'सिस्टम द्वारा बच्चों की हत्या' करार देते हुए सरकार की कार्रवाई पर आक्रोश जताया और वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery