Monday, April, 07,2025

राज्यपाल अभिभाषण पर होगी चर्चा सदन के पटल पर मंत्री आज रखेंगे विभागों के प्रतिवेदन

जयपुर : विधानसभा बजट सत्र के दौरान सोमवार से सदन में तीखी बहस देखने को मिलेगी। पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर रहने वाले है। सदन में आज से राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। वहीं, सदन में महत्वपूर्ण विधेयक धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 भी पेश किया जाएगा। दरअसल, सोमवार को सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। प्रश्नकाल के बाद सदन की पटल पर मंत्रियों की ओर से अपने-अपने विभागों के प्रतिवेदन रखे जाएंगे। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। 6 फरवरी तक अभिभाषण पर चर्चा के बाद  सरकार की ओर से इसका 7 फरवरी को जवाब दिया जाएगा।  8 से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहेगा। इसके बाद 19 फरवरी को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी।

कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना 
सदन के बाहर जिन मुद्दों को लेकर विपक्ष हमलावर रहा है, उन मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा। सरकार के एक साल के कार्यकाल में जिलों को समाप्त करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा करने, ईआरसीपी,  यमुना जल समझौता, पेपर लीक की घटनाओं पर कार्रवाई व कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का काम करेगा।  ऐसे में विधानसभा में हंगामे के आसार रहेंगे।

जबरन धर्मांतरण व लव जिहाद के खिलाफ नया कानून आएगा अस्तित्व में 
विधानसभा में सोमवार को कानून मंत्री जोगाराम पटेल विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 पेश करेंगे। इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद राज्य में जबरन, बहला-फुसलाकर या लालच देकर धर्मांतरण कराए जाने और लव जिहाद के खिलाफ नया कानून अस्तिव में आ जाएगा। इसके बाद जबरन धर्मांतरण करने पर पीड़ित को 5 लाख रुपए तक मुआवजा देना होगा। एक से ज्यादा बार अपराध करने वालों को दो गुना तक मुआवजा व सजा हो सकेगी। अवैध रूप से धर्म परिवर्तन रोकने के लिए लाए जा रहे ‘द राजस्थान प्रोविजन ऑफ अनलॉफुल कन्वर्जन ऑफ रिलीजन बिल-2024’ में ये प्रावधान शामिल होंगे।

सर्वाधिक सवाल कृषि व उद्योग से जुडे़
विधानसभा में प्रश्नकाल के समय 8 विभागों सेो संबंधित 24 तारांकित प्रश्नों पर मंत्री जवाब देंगे। इसमें कृषि मंत्री और उद्योग मंत्री के 4-4 प्रश्न लगे है। वहीं, शिक्षा मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, सहकारिता राज्य मंत्री और ऊर्जा राज्य मंत्री के 3-3 प्रश्न और जनजातीय क्षेत्र विकास मंत्री, राजस्व मंत्री के 2-2 प्रश्न लगे हैं। 3 फरवरी को सदन में 24 अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध किए गए हैं। 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery