Thursday, January, 29,2026

आज से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, विपक्ष हमलावर

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की बुधवार से शुरुआत हुई। सदन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने मनरेगा बचाओ देश, बचाओ के नारे लगाए, जिसको लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि मनरेगा में संशोधन कर गरीब और मजदूरों से काम का अधिकार छीना ना रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव और गरीब विरोधी नीतियां लागू कर रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत सदन में नजर नहीं आए। राज्यपाल के अभिभाषण और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित कर दी गई। सदन में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवरान पाटिल, पूर्व राज्यकल स्वरान कौशल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डुडी सहित 21 दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। गुरुवार को प्रश्नकाल होगा और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। भाजपा विधायक पुष्पेन्द्र स्सिंर बाली अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस को शुरुआत करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष बहस के लिए दलों के सदस्यों का समय निर्धारित करेंगे।

बीएसी में तय हुआ सत्र का कार्यक्रम

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई कार्य सलाहकार समिति की बैठक में 11 फरवरी तक सदन का कार्यक्रम तय किया गया। बीएसी की बैठक में 29, 30 जनवरी तथा 3 और 4 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। 31 जनवरी से 2 फरवरी तक अवकाश रहेगा। 4 फरवरी को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बहस का जवाब देंगे। 5 से 10 फरवरी तक अवकाश रहेगा, जिसके बाद 11 फरवरी को राज्य का बजट पेश होगा।

विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं: पटेल

विधानसभा की कार्यवाही के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार के विकास कार्यों का विपक्ष के पास कोई तथ्यात्मक जवाब नहीं है। पूर्ववर्ती सरकार के समय बजट में केवल घोषणाएं की जाती थी, उनकी क्रियान्विति नहीं हो पाती थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र के 70 प्रतिशत से अधिक चादी की पूरा कर लिया है और शेष वादों को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

ऋतु बनावत की साड़ी चर्चा में रही

विधायक निधि में कमीशनखोरी के आरोपों से जुड़े स्टिंग मामले में नाम आने के बाद बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बन्सका 'सीबीआई जांघ की मांग' लिखी साड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचीं। बनावत ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार विधायकों पर खुलेआम कमीशनखोरी के आरोप लगे हैं। उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उससे सच्चाई सामने आएगी।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक

विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को आयोजित की गई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह स्थाना, पीसीसी अध्यक्ष गोतिद सिंह डौटासरा सहित कांग्रेस के विधायक मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस ने सदन में सरकार घेरने की रणनीति बनाई गई। बैठक में विधायकों को पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए।

गैंती, फावड़े लेकर पहुंचे कांग्रेस MLA

विधानसभा रात्र के शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने मनरेगा का नाम बदलकर वीबी जीराम जी करने के विरोध में विधायक निवास से विधानसभा पोर्च तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक गैती, तगारी और परवडे लेकर विधानसभा के गेट पर पहुंचे और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery