Thursday, January, 29,2026

20 जिलों के कलेक्टर व एसपी को निर्देश, माफिया पर होगी सख्ती

जयपुर: अरावली पर्वतमाला क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इस संबंध में 20 जिलों के जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को अभियान संचालन एवं समन्वय के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया है कि सरकार अरावली पर्वतमाला के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध और गंभीर है। प्रमुख सचिव माइंस टी. रविकान्त ने बताया कि खान एवं वन विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में 29 दिसंबर से संयुक्त अभियान चलाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अरावली क्षेत्र की पारिस्थितिकी, जैव विविधता, जल पुनर्भरण और मरुस्थलीकरण रोकने में भूमिका को ध्यान में रखते हुए यह अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेशों के तहत जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एसआईटी गठित है। अभियान दल में माईस विभाग के खनिज अभियंता, सहायक खनिज अभियंता, भू-वैज्ञानिक, तकनीकी कार्मिक, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आवश्यक बल तैनात करेंगे। जिला कलेक्टर प्रतिदिन समीक्षा कर रिपोर्ट प्रमुख सचिव माइंस को भेजेंगे।

कुचामन-यह अभियान अलवर, खैरथल तिजारा, झुन्झुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, टोंक, डीडवाना, पाली, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, सलुंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में चलाया जाएगा। अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण पर कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन में कम्पाउंड राशि जमा नहीं कराने पर एफआईआर दर्ज होगी, जबकि 90 दिन में राशि जमा नहीं होने पर वाहन व उपकरण राजसात किए जाएंगे। पूर्व में दर्ज मामलों में कार्रवाई, जब्त खनिजों की नीलामी और खातेदारी भूमि पर अवैध खनन होने पर खातेदारी निरस्तीकरण भी किया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery