Friday, September, 26,2025

कांग्रेस का बहिष्कार, सख्त सजा व लव जिहाद पर सवाल

जयपुर: विधानसभा में मंगलवार को 'राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025' भारी हंगामे के बीच पारित हो गया। इस बिल पर चर्चा में कांग्रेस विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया, जबकि राष्ट्रीय लोक दल, भारत आदिवासी पार्टी, निर्दलीय और सत्तारूद भाजपा विधायकों ने तीखे तकों के साथ बहस में भाग लिया। बिल में जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद पर कठोर सजा, गैर जमानती अपराध और सामूहिक धर्मांतरण पर उम्रकैद तक के प्रावधान शामिल हैं। बिल पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि इस बिल के आने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा।

पुलिस की मौज होगी। जैसे प्रावधान इस बिल में किए गए हैं, वैसे किसी भी राज्य के धर्मांतरण विरोधी कानून में नहीं हैं। उन्होंने सख्त सजा का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बिल में भी इतनी सजा नहीं है। गर्ग बोले कि हम सभी की मंशा है कि कन्वर्जन रुके, लेकिन अधिनियम का दुरुपयोग भी नहीं होना चाहिए। चर्चा के दौरान बीएपी विधायक थावरचंद ने कहा कि हम वर्ण व्यवस्था में नहीं आते हैं। उन्होंने आदिवासियों के स्वतंत्र धर्म कोड की मांग सदन में उठाई।

मोदी पीएम तो हिन्दुओं को क्या खतराः जूली

धर्मातरण विरोधी बिल पास होने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है, 11 साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तो फिर हिन्दुओं को कौन सा खतरा हो गया। धर्मांतरण की बात करें तो पिछले 5 सालों में 13 मामले आए हैं। खुद सरकार ने सदन में जवाब दिया है, जबकि लव जिहाद का एक भी मामला नहीं आया है। जहां-जहां भी भाजपा की सरकार है, उन सभी राज्यों में इस तरह के बिल लाए जा रहे हैं। भाजपा को चाहिए कि पूरे देश में ही एक मजबूत कानून लेकर आ जाए।

रफीक-अमीन लौट आएं मूल धर्म में

भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जो हमारे सदस्य धर्म परिवर्तन किए हुए हैं, रफीक खान और कागजी वगैरह उनसे निवेदन करता हूं कि मूल धर्म में लौट आएं। उन्होंने कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने भी 'जोकर जोकर' के नारे लगाए। इस दौरान गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायकों की तरफ कैमरे लगाए जाने के विवाद पर कहा कि कांग्रेस की निजता तो एक बहाना है। सदन में ये धरना देते हैं और पैर दबवाते हैं। रात में कुकृत्य की कोशिश करते हैं, उसको छुपाने की कोशिश है।

समाज को चिंता मुक्त करने वाला कानूनः बालमुकुंदाचार्य

हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कानून जनता की भावनाओं के अनुरूप है और समाज को भय मुक्त करेगा। यह बिल विवाह और प्रेम जैसे शब्दों को कलंकित होने से बचाएगा। उन्होंने सामूहिक धर्मातरण पर उम्रकैद और 25 लाख रुपए जुर्माने के प्रावधान को कानून की रीढ़ बताया।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery