Thursday, January, 29,2026

एयरोस्पेस-डिफेंस सेक्टर का हब बनेगा राजस्थान

जयपुर: विकसित राजस्थान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार बहुआयामी विकास नीति के तहत कार्य कर रही है। कृषि, ऊर्जा, पेयजल, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, चिकित्सा और उद्योग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में तेज प्रगति के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

इसी कड़ी में राज्य सरकार ने एयरोस्पेस और डिफेंस विनिर्माण एवं सेवाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की दिशा में राजस्थान एयरोस्पेस एंड डिफेंस नीति लागू की है। यह नीति राजस्थान में रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन देने के साथ ही राज्य को एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का प्रमुख हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। नीति के अंतर्गत एयरोस्पेस व डिफेंस क्षेत्र की विनिर्माण इकाइयों, उपकरण व घटक निर्माताओं, सप्लायर्स, प्रिसीजन इंजीनियरिंग इकाइयों तथा मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉलिंग (MRO) से जुड़ी इकाइयों की स्थापना को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। पॉलिसी में निवेशकों के लिए विशेष इंसेंटिव्स का भी प्रावधान किया गया है।

सेक्टर को तीन-तीन श्रेणियों में बांटा

इस नीति के तहत विनिर्माण परियोजनाओं को न्यूनतम 50 करोड़ से 300 करोड़ रुपए तक अचल पूंजी निवेश पर लार्ज, 300 करोड़ से 1,000 करोड़ रुपए तक निवेश पर मेगा और 1,000 करोड़ रुपए से अधिक निवेश पर अल्ट्रा मेगा परियोजना की श्रेणी में रखा जाएगा। वहीं, सर्विस सेक्टर के लिए 25 करोड से 100 करोड़ रुपए तक अचल पूंजी निवेश वाली परियोजनाएं लार्ज, 100 करोड़ से 250 करोड़ रुपए तक मेगा और 250 करोड़ रुपए से अधिक निवेश वाली परियोजनाएं अल्ट्रा मेगा श्रेणी में आएंगी।

विनिर्माण और सर्विस सेक्टर परियोजनाओं को मिलेंगे लाभ

नीति के तहत एयरोस्पेस और डिफेंस पार्को में स्थापित पात्र विनिर्माण एवं सेवा उद्यमों को एसेट क्रिएशन इंसेंटिव के रूप में 7 वर्षों तक राज्य कर का 75% पुनर्भरण निवेश अनुदान के रूप में दिया जाएगा। इसके साथ ही विनिर्माण इकाइयों को 20 से 28% तथा सर्विस सेक्टर को 14 से 20% तक 10 वर्षों में वितरित पूंजीगत अनुदान अथवा 10 वर्षों तक वार्षिक किश्तों में देय 1.2 से 2% तक टर्नओवर-लिंक्ड प्रोत्साहन में से किसी एक विकल्प को चुनने की सुविधा मिलेगी। इन प्रोत्साहनों के अतिरिक्त 10 से 15 प्रतिशत एम्प्लॉयमेंट बूस्टर, पहली तीन मेगा या अल्ट्रा मेगा इकाइयों के लिए 25% सनराइज बूस्टर, 10% एंकर बूस्टर और 20% भ्रस्ट बूस्टर जैसे लाभ भी दिए जाएंगे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery