Wednesday, April, 30,2025

बांसवाड़ा में दो मासूम कट्टों के नीचे दबे, चूरू में मां-बेटे की मौत

जयपुर: प्रदेश में सोमवार को पांच अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। चूरू में स्कॉर्पियो व दूध के टैंकर में आमने-सामने की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि डीडवाना, कोटा व करौली में हादसों में एक-एक की जान चली गई। बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के कदवाली गांव में सोमवार को निर्माणाधीन मकान में खेल रहे 2 मासूम बच्चों की सीमेंट के कट्टों के नीचे दबने से मौत हो गई। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि हादसे में विक्रम (9) पुत्र गोपाल राणा और शीतल (9) पुत्री कनेश निनामा की कट्टे ऊपर गिरने से मौत हो गई है। विक्रम के घर का ही निर्माण हो रहा है।

कार पेड़ से टकराई, एक की मौत

कोटा जिले के बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में कार के पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए है। एएसआई नन्द लाल सैनी ने बताया कि कार सवार चारों दोस्त श्योपुर के धर्मेंद्र सिंह मीणा (46), चेतन शर्मा (46), देवेंद्र गुर्जर (45) और धर्मेंद्र गौतम (35) सोमनाथ दर्शन कर गांव लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। दुर्घटना में कार चालक धर्मेद्र मीणा की मौत हो गई है।

स्कॉर्पियो और टैंकर में टक्कर, मां-बेटे की मौत

चूरू जिले में नेशनल हाईवे 11 पर राजलदेसर कस्बे के पास स्कॉर्पियो और दूध के टैंकर में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार मां-बेटे की मौत हो गई। राजलदेसर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पिलानी के पास कुलहरियों का बास निवासी एडवोकेट अमित कुमार (44) अपनी मां उर्मिला देवी (65) के साथ स्कॉर्पियो से बीकानेर जा रहे थे। इस दौरान राजलदेसर के पास सामने से आ रहे दूध के टैंकर से स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों की मौत हो गई।। अमित चिड़ावा बार कौसिल का अध्यक्ष था, जो अपनी कैंसर पीड़ित मां को 15 दिन से बीकानेर अस्पताल लेकर जाता था।

पांच श्रमिक लगे थे सेफ्टी टैंक के निर्माण कार्य में

करौली के श्रीमहावीरजी कस्बे में सेफ्टी टैंक की दीवार ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि महिला सहित दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पांच श्रमिक सेफ्टी टैंक के निर्माण में लगे थे, तभी टैंक की दीवार टूट गई। इससे शिव सिंह जाटव, सुरेश बैरवा और बबली मिट्टी में दब गए। लोगों ने तीनों को मिट्टी से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने शिव सिंह को मृत घोषित कर दिया।

टांके की सफाई करते युवक अंदर गिरा

डीडवाना जिले के मकराना थाना क्षेत्र के कालवा छोटा निवासी रामस्वरूप शर्मा अपने दोस्तों के साथ खेत में टांके पर गया था। वह पैर फिसलने से टांक में गिर गया। उसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला और मकराना अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery