Tuesday, August, 12,2025

रिश्वतखोरों पर वार, राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा मामले पकड़े

जयपुर: सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों की पड़ताल के लिए राजस्थान पुलिस में 1949 में विशेष भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ (एंटी-करप्शन सेल) की स्थापना की गई थी। बाद में 1957 में राजस्थान पुलिस की एक अलग भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एंटी करप्शन ब्रांच) की स्थापना की गई। 1998 में इसका नाम बदलकर 'भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कर दिया गया। एसीबी ने वर्ष 2025 में 14 जुलाई तक रिश्वतखोरी के 127 मामलों में 140 से अधिक व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनमें सरकारी अधिकारी कर्मचारी, निजी व्यक्ति और विधायक तक शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न कार्यों के लिए 1000 रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक की रिश्वत मांगी और ली। ट्रैप की कार्रवाइयों में राजस्व विभाग सबसे ज्यादा निशाने पर रहा, जहां 19 व्यक्तियों में मुख्य रूप से पटवारी और तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ा गया। ये लोग जमीन के दस्तावेजों में हेर-फेर, नामांतरण और अवैध कब्जे को मंजूरी देने जैसे कार्यों के लिए रिश्वत मांग रहे थे। हालांकि घूसखोरी के मामले में पुलिस विभाग भी पीछे नहीं रहा। 13 अधिकारियों और कर्मचारियों को जांच में सहयोग और अवैध गतिविधियों को नजरअंदाज करने के लिए रिश्वत लेते पकड़ा गया। एसीबी ने पहली बार बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को विधानसभा में खनन से जुड़े प्रश्न हटवाने के बदले घूस लेते पकड़ा है। इसके साथ ही अपने ही विभाग के एएसपी सुरेंद्र शर्मा को सवाई माधोपुर में सरकारी विभागों से मंथली लेने के आरोप में ट्रैप किया था।

आय से ज्यादा संपत्ति के मामलों में भी एसीबी ने सख्ती दिखाई

एसीबी ने न केवल रिश्वतखोरों को पकड़ा, बल्कि आय से अधिक संपत्ति के मामलों में भी सख्ती दिखाई। कई उच्च अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी में करोड़ों रुपए की संपत्ति, नकदी और आभूषण बरामद किए गए। बांसवाड़ा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता के ठिकानों से 4 करोड़ रुपए की माइनिंग मशीनरी और 35 लाख रुपए के आभूषण मिले। इसी तरह जोधपुर और जयपुर में कई अधिकारियों के पास लग्जरी गाड़ियां, अपार्टमेंट और म्यूचुअल फंड में निवेश के दस्तावेज बरामद हुए।

कार्यक्रम में सीएम होंगे मुख्य अतिथि

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार सुबह 11 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery