Friday, September, 26,2025

जयपुर में उमड़ेंगे 4.50 लाख अभ्यर्थी... प्रशासन की 'अग्निपरीक्षा'

जयपुर: राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में शामिल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। 53,749 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में 24 लाख 75 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। खास बात यह है कि इस परीक्षा में राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में युवा भाग्य आजमाने आ रहे हैं। यह परीक्षा 6 पारियों में होगी और इसके लिए 38 जिलों में कुल 1300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अकेले जयपुर में ही 4.5 लाख अभ्यर्थियों के लिए 200 केंद्र बनाए गए हैं। सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए 17 से 23 सितंबर तक यानी 7 दिनों के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड दिखाकर बस में फ्री सफर कर सकेंगे।

श्री लेयर चेकिंग CCTV से निगरानी

परीक्षा में श्री लेयर सिक्योरिटी चेकिंग सिस्टम लागू किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि पूरी प्रक्रिया की निगरानी हो सके। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक और फेस स्कैनिंग भी की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है, क्योंकि परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 18 से 21 सितंबर तक अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी ताकि परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें। इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे और सभी प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह स्पेशल ट्रेनें जयपुर, खातीपुरा, बांदीकुई, अजमेर, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, हिसार, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर और लालगढ़ जैसे शहरों के बीच चलाई जाएंगी।

राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाकर 41 प्रतिशत

परीक्षा को लेकर प्रदेश के युवाओं में एक राहत यह रही कि पहले जहां राजस्थान सामान्य ज्ञान का वेटेज 17% था, अब उसे बढ़ाकर 41% कर दिया गया है। यानी पहले 120 में से 25 प्रश्न राजस्थान जीके से होते थे, अब 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह बदलाव स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में समान अवसर देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

बोर्ड ने जारी की परीक्षा की गाइडलाइन

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए बोर्ड ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र और 2.5x2.5 सेमी का नवीनतम फोटो लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पूर्व पहुंचना होगा, लेट होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। ड्रेस कोड के तहत पुरुषों को शर्ट-पैंट, महिलाओं को सलवार सूट या साड़ी पहननी होगी, जींस वर्जित है। नीली स्याही वाला पारदर्शी पेन लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में घड़ी, बैग, मोबाइल, पर्स, कैलकुलेटर, किताबें, व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery