Wednesday, April, 09,2025

PTI भर्ती-2022 हजारों फर्जी डिग्रियां जारी करने का संदेह चांसलर ने कमेटी को किया मैनेज, जांच में की खानापूर्ति

जयपुर: पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022 में फर्जी डिग्री की शिकायत मिलने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के अपर सचिव, राज्य उच्च शिक्षा को भेजी थी। इसके बाद एक जांच कमेटी गठित की गई, लेकिन जेएस विश्वविद्यालय के चांसलर सुकेश कुमार ने कमेटी के सदस्यों को प्रभावित कर जांच में खानापूर्ति करा दी।

हालांकि, इसके बाद चयन बोर्ड ने पुनः यूपी सरकार और यूजीसी को शिकायत पत्र भेजा। बाद में उत्तर प्रदेश की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने जेएस यूनिवर्सिटी समेत अन्य विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की। एसओजी की जांच में सामने आया कि जेएस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी बीपीएड सहित इंजीनियरिंग, लाइब्रेरियन, बीएड और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की डिग्रियां भी फर्जी हो सकती हैं।

गौरतलब है कि शनिवार को एसओजी ने पीटीआई भर्ती परीक्षा में बैकडेट में फर्जी डिग्री जारी करने के आरोप में जेएस विश्वविद्यालय के चांसलर सुकेश कुमार, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा और दलाल अजय भारद्वाज को गिरफ्तार किया था। तीनों 12 मार्च तक रिमांड पर हैं और पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते हैं।

ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा

पीटीआई भर्ती परीक्षा-2022 में अभ्यर्थी सुमन भारी ने परीक्षा के आवेदन के समय बीपीएड कोर्स में शिक्षा सत्र 2020-22 में अध्ययनरत होने का उल्लेख किया था। जब उसका चयन हुआ तो उसने शिक्षा सत्र 2017-19 की जेएस विश्वविद्यालय से प्राप्त बीपीएड डिग्री प्रस्तुत कर दी। डिग्री पर संदेह होने पर कर्मचारी चयन बोर्ड ने सुमन समेत 25 अभ्यर्थियों की डिग्री जांच के लिए 27 सितंबर, 2023 को यूपी सरकार को शिकायत पत्र भेजा। इसके बाद कमेटी गठित की गई, जिसने 15 दिसंबर, 2023 को अपनी रिपोर्ट भेजी, लेकिन उसमें केवल खानापूर्ति की गई। जांच में पता चला कि 25 अभ्यर्थियों के अलावा लगभग 2,000 अभ्यर्थियों ने भी बीपीएड जेएस विश्वविद्यालय से करने का दावा किया था। इस पर चयन बोर्ड ने पुनः 5 फरवरी, 2024 को यूपी सरकार को शिकायत पत्र भेजा। इसके बाद अक्टूबर, 2024 में यूपी की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने जेएस यूनिवर्सिटी समेत अन्य विश्वविद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की।

चांसलर सुकेश पहली बार चढ़ा SOG के हत्थे

चांसलर सुकेश कुमार यादव पहली बार एसओजी जयपुर के हत्थे चढ़ा है। यादव उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से लंबे समय से जुड़ा रहा है और वर्ष 2015 से जेएस यूनिवर्सिटी के माध्यम से हजारों फर्जी डिग्रियां बांट चुका है। राजनीतिक रसूख के चलते अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। यादव के उत्तर प्रदेश में चार विश्वविद्यालय और एक दर्जन कॉलेज-स्कूल चलते हैं। यह पहली बार है, जब उनकी गिरफ्तारी के बाद यूपी में भी उनके खिलाफ फर्जी डिग्री के मामले दर्ज होंगे।

विदेश भागने से पहले दिल्ली में दबोचा

एसओजी ने जेएस विश्वविद्यालय के चांसलर सुकेश कुमार यादव को वियतनाम भागने से पहले ही दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के दबोच लिया था। वह टिकट चेक करवाकर टर्मिनल में प्रवेश कर चुका था, लेकिन एसओजी टीम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ को सुकेश कुमार की फोटो देकर सतर्क कर दिया। इसके बाद सीआईएसएफ ने सुकेश कुमार की पहचान कर टर्मिनल से बाहर निकालकर एसओजी टीम को सौंप दिया। इससे पहले, एसओजी ने शुक्रवार को शिकोहाबाद में जेएस विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सुकेश कुमार आगरा से भागकर दिल्ली पहुंच गया था।

दलाल की संपत्तियों की जांच जारी

एसओजी जांच में सामने आया है कि दलाल अजय भारद्वाज अपने साथियों के साथ मिलकर डूंगरपुर और मेघालय में विश्वविद्यालय खोलने की योजना बना रहा था। उसने जयपुर समेत प्रदेशभर के छात्रों को बैकडेट में फर्जी डिग्रियां दिलाकर अकूत संपत्ति अर्जित की है। एसओजी ने उसकी संपत्तियों की जांच के लिए टीमें गठित कर दी हैं। जांच में यह भी सामने आया कि उसने पेपर लीक माफिया भूपेंद्र सारण के साथ मिलकर फर्जी डिग्रियां बांटी हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery