Friday, September, 26,2025

150 यूनिट मुफ्त बिजली चाहिए तो भरना होगा सहमति पत्र

जयपुर: प्रधानमंत्री सुर्यघर योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली लेने के लिए अब सहमति पत्र भरना अनिवार्य होगा। योजना के तहत केवल वे उपभोक्ता पात्र माने जाएंगे, जिनकी वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान औसत मासिक खपत 150 यूनिट तक हो। साथ ही जिन उपभोक्ताओं के पास व्यक्तिगत रूफटॉप सौर प्रणाली स्थापित करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, वे सामुदायिक सौर संयंत्रों के माध्यम से योजना का लाभ उठा सकेंगे।

पर्याप्त छत वाले उपभोक्ताओं के लिए 1.1 किलोवाट के व्यक्तिगत रूफटॉप सोलर सिस्टम डिस्कॉम के चयनित विक्रेता द्वारा स्थापित किए जाएंगे। यह पहल उपभोक्ताओं को स्वयं अपनी बिजली उत्पादन और उपयोग की स्वतंत्रता देगी। योजना का उद्देश्य न केवल ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना है, बल्कि पारंपरिक बिजली उपभोग की आदतों में बदलाव लाना और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना भी है। जयपुर डिस्कॉम ने इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसके राजपूत के आदेशानुसार सहमति पत्र लेने में कोई भी देरी, लापरवाही या गलत सूचना गंभीरता से ली जाएगी। फीडर इंचार्ज स्तर तक यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पात्र उपभोक्ता योजना से जुड़ें और योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे।

'स्वयं उत्पादन- स्वयं उपयोग' मॉडल से ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव

प्रधानमंत्री सूर्यधर योजना 'स्वयं उत्पादन, स्वयं उपयोग' के मॉडल पर आधारित है, जो ऊर्जा क्षेत्र में सतत विकास की दिशा में बड़ा कदम है। इस योजना से न केवल उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिल रही है, बल्कि लोगों में ऊर्जा के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। यह पहल राजस्थान के लिए ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण दोनों में मिसाल साबित हो रही है और पूरे देश के लिए प्रेरणा बन सकती है।

घर-घर जाकर समझाए जा रहे हैं योजना के फायदे

जयपुर डिस्कॉम की टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को योजना के फायदे समझा रही है। मीटर रीडिंग के दौरान फीडर इंचार्ज उपभोक्ताओं से सहमति पत्र भरवा रहे हैं, जिससे योजना की पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहेगी, जिनके पास रूफटॉप सोलर
सिस्टम स्थापित करने की जगह नहीं है, उनके लिए सामुदायिक सौर सयंत्र वरदान साबित हो रहा है। इससे ऊर्जा का वितरण व्यापक हुआ है और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बीच ऊर्जा की एक नई कड़ी जुड़ी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery