Friday, September, 26,2025

मोदी करोड़ों की सौगात व 15,854 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा दौरे पर रहेंगे। मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कार्यक्रम में मोदी एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वे बांसवाड़ा से केंद्र व राज्य सरकार की लगभग एक लाख 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के 15,854 युवाओं को सरकारी सेवाओं के लिए नियुक्ति पत्र भी देंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को सचिवालय में जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में एसीएस ने सभा स्थल पर आमजन के लिए पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ ही आने-जाने के लिए परिवहन व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए।

जिलों में प्रभारी मंत्री व अधिकारी रहेंगे मौजूद

पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालयों, नगरीय निकायों एवं पंचायत स्तर तक किया जाएगा। मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिलों में नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थी, जिला प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक और अधिकारी मौजूद रहेंगे। एसीएस ने अधिकारियों को लाइव प्रसारण से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रवीण गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग मंजू राजपाल, शासन सचिव कार्मिक विभाग डॉ. के. के. पाठक, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग रवि जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जयपुर में सर्वाधिक 1,615 पदों पर दी जाएगी नियुक्ति

मोदी की सभा में प्रदेश के युवाओं को रोजगार का बड़ा तोहफा दिया जाएगा। इस दौरान कुल 15,854 पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। ये नियुक्तियां प्रदेश के सभी 41 जिलों में विभिन्न श्रेणियों के पदों पर की गई हैं। इसमें सबसे अधिक 1,615 पद जयपुर जिले में भरे जाएंगे। इसके बाद जोधपुर में 771, बाड़मेर में 881, बीकानेर में 626 और अलवर में 609 नियुक्तियां दी जाएंगी। वहीं, सबसे कम करौली में 72 और धौलपुर में 184 नियुक्तियां होंगी। श्रेणीवार नियुक्तियों में पशुपालक के 5,778 पद, कनिष्ठ अनुदेशक के 2,647 पद, अध्यापक लेवल-॥ के 1,542 पद, कनिष्ठ लिपिक के 3,949 पद, छात्रावास अधीक्षक के 105 पद, कनिष्ठ अभियंता के 1,452 पद और वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) के 381 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जयपुर और अजमेर जिले में सचिवालय और आरपीएससी से जुड़े 645 पदों पर भी नियुक्तियां दी जाएंगी।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery