Friday, September, 26,2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया राहत एवं विकास पैकेज का ऐलान

जयपुर: मनोहरथाना के पिपलोदी में हाल ही में हुए स्कूल हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रभावित परिवारों और क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा फैसला लिया है। हादसे में घायल और मारे गए विद्यार्थियों के लिए राहत राशि के साथ-साथ कई विकास कार्यों की भी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने पिपलोदी विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। इसके अलावा, पिपलोदी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपए और पेयजल टंकी तथा ट्यूबवेल निर्माण के लिए 24 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

सामुदायिक भवन और पेयजल टंकी का निर्माण MPLAD के तहत किया जाएगा, जबकि खुरंजा रोड निर्माण का कार्य जिला परिषद के माध्यम से कराया जाएगा। हादसे में प्रत्येक मृत्तक विद्यार्थी के परिजनों को 13 लाख रु. की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों को 1.36 लाख रुपए, जबकि साधारण घायल 10 विद्यार्थियों को 75,400 रु. की सहायता दी जाएगी। गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों की सूची में 11 बच्चों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजनों को RMRS के माध्यम से संविदा पर चिकित्सा विभाग में नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही 11 प्रभावित परिवारों को निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन भी प्रदान किया गया। पिपलोदी के छोटूलाल रैदास को अस्थायी उपकेंद्र पिपलोदी में संविदा पर गार्ड के पद पर नियुक्त किया गया है। सीएमएचओ मनोहरथाना ने आदेश जारी कर राहत और विकास कार्यों को औपचारिक रूप दे दिया है।

अब गांव-गांव पहुंचेगी सरकार

ग्रामीणों को अब अपने दैनिक कार्यों को छोड़कर शहरों के सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि सरकार खुद उनके द्वार पर पहुंचेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 17 सितंबर से शुरू हो रहे ग्रामीण सेवा शिविर अभियान के तहत प्रदेशभर की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनहित और विकास से जुड़े कार्यों का निस्तारण होगा। यह अभियान ग्रामीणों को तत्काल राहत प्रदान करने और सरकारी योजनाओं का लाभ घर-द्वार पर पहुंचाने का मॉडल बनेगा। यह अभियान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 'सबका सबका विकास' के संकल्प को मजबूत करेगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने और डिजिटल इंडिया को ग्रामीण स्तर पर लागू करने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण सेवा शिविरों के रूप में सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। 

अब 30 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

मुख्यमंत्री अनुप्रति निशुल्क कोचिंग योजना 2025 के तहत इस वर्ष 30 हजार छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि योजना को आवेदन अंतिम तिथि 14 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है, ताकि अधिक युवा लाभान्वित हो सकें।

गहलोत ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, इंडब्ल्यूएस दिव्यांगजन सहित सभी पात्र युवाओं के हित को च्यान में रखते हुए इस योजना की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं व सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कोचिंग संस्थानों के जरिए कराना है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery