Saturday, October, 11,2025

CLG मेंबर ही कर रहा था SHO के लिए दलाली

जयपुर: फुलेरा में 70 हजार की घूस मांगने के आरोप में पकड़े गए फुलेरा थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश यादव के लिए सीएलजी का मेंबर ही दलाली कर रहा था, जबकि सीएलजी (सामुदायिक संपर्क समूह) के सदस्य स्थानीय स्तर पर पुलिस और जनता के बीच एक अहम कड़ी होते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण और क्षेत्र में शांति बनाना होता है। प्रदेश में कुल 80,503 सीएलजी सदस्य हैं, जो थाना, बीट, पंचायत और वार्ड स्तर पर सक्रिय हैं। इनमें से 1,589 जिला स्तरीय सदस्य भी शामिल हैं। हालांकि कई ऐसे सदस्य भी हैं जिनकी छवि धूमिल हो चुकी है, लेकिन बदलाव नहीं किया गया। कुछ सदस्य, जो पुलिसकर्मियों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं, पुलिस की विश्वसनीयता को कमजोर कर रहे हैं। ये सदस्य थाना, बीट, पंचायत और वार्ड स्तर पर सक्रिय होते हैं और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद करते हैं, लेकिन फुलेरा में एसीबी की गिरफ्त में आए हैप्पी माथुर जैसे सदस्य की करतूत पुलिस की छवि को धूमिल कर रही है। एसीबी के एडिशनल एसपी सुनील कुमार सियाग ने बताया कि मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी और दलाल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही थानेदार के सरकारी क्वार्टर को भी सीज कर दिया गया है।

घूस लेने के बाद भी नहीं बदला रवैया, अकड़ में बैठा रहा थानेदार

साइबर क्राइम के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के बदले 70 हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी की गिरफ्त में आए फुलेरा थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश यादव ने घूस लेने के बाद भी अपना रवैया नहीं बदला। वह अपने चैंबर में अकड़ में बैठा रहा, जैसे उसने घूस ली ही न हो। इस संबंध में एसीबी को दो दिन पहले परिवादी ने शिकायत दी थी। सत्यापन के दौरान थाना प्रभारी के दलाल और सीएलजी सदस्य हैप्पी माथुर ने परिवादी से अपनी मेडिकल शॉप पर 20 हजार रुपए लिए थे। गुरुवार को ट्रैप से पहले दलाल ने परिवादी से थाना प्रभारी के चैंबर में ही 50 हजार रुपए भी ले लिए थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले थाना पुलिस ने साइबर अपराध के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में परिवादी का नाम लिया। इसके बाद थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश यादव ने परिवादी को धमकाकर दलाल के जरिए 70 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, जबकि साइबर अपराध में परिवादी का कोई लेना-देना नहीं था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery