Sunday, April, 06,2025

हजारों किमी पाइप लाइन बिना डाले 125 करोड़ का भुगतान

जयपुर: पाली में जल जीवन मिशन में ठेकेदारों से मिलीभगत करके करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले छह अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें पांच तत्कालीन अभियंता और एक सहायक लेखाधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों ने पाली में करीब 16 हजार किलोमीटर में बगैर पाइपलाइन डाले और बगैर पंप हाउस निर्माण के ही ठेकेदारों को 125 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया। दरअसल, जल जीवन मिशन के जवाई क्लस्टर चतुर्थ में पीएचईडी परियोजना खंड प्रथम पाली के अधीन प्रगतिरत कार्यों के क्रियान्यवन में अनियमितताओं का मामला सामने आया था।

मामले को मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने विधानसभा में भी उठाया था। उन्होंने मामले की जांच करवा कर दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जांच कमेटी की पड़ताल में अनियमितताएं उजागर होने के बाद राज्य सरकार ने निलंबन की कार्रवाई की है। शासन उप सचिव लेखराज सैनी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बता दें कि मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के 130 गांवों में 53 ठेकेदारों ने काम किया है।

इन अधिकारियों को किया निलंबित

शासन उप सचिव के आदेशानुसार महेन्द्र कुमार (तत्कालीन अधिशासी अभियंता, पाली), महेन्द्र कुमार वर्मा (तत्कालीन अधिशासी अभियंता, पाली), रामलाल मीना (तत्कालीन अधिशासी अभियंता, पाली), प्रतिभा कटारिया (तत्कालीन सहायक अभियंता, पाली) और प्रेमराज मीना (तत्कालीन सहायक अभियंता, पाली) को निलंबित किया गया है। इनके अलावा युधिष्ठिर सिंह (तत्कालीन सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय, पाली) को भी निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अतिरिक्त मुख्य सचिव-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शासन सचिवालय जयपुर में रहेगा। विभागीय स्तर पर आगे की जांच जारी है।

न पाइपलाइन ना पंपहाउस, फिर भी कर दिया भुगतान

पाली में जवाई क्लस्टर 4 में कई गांवों में घर-घर नल से पानी पहुंचाने के लिए करीब 125 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत हुए। इस प्रोजेक्ट के तहत कई गांवों में 16,000 मीटर से ज्यादा लंबी पाइप लाइन बिछाई जानी थी, लेकिन बगैर पाइप लाइन डाले ही भुगतान कर दिया गया। वहीं, डायलाना क्लस्टर में पंप हाउस से जंक्शन तक 10 एमएम और 250 एमएम की डीआई 6920 मीटर लंबी पाइप लाइन का भुगतान भी बगैर डाले ही कर दिया गया। इसी प्रकार दांतीवाड़ा क्लस्टर में 6 से 12 सोलंकियान तक 150 एमएम की 3890 मीटर लंबी पाइपलाइन और इसके साथ ही घाणेराव से घनेरा ईएसआर तक 150 एमएम की 1459 मीटर लंबी पाइपलाइन बगैर बिछाए ही इस काम का भुगतान कर दिया गया। शिकायत पर मामले की जांच की गई तो मौके पर कोई पाइप लाइन नहीं मिली।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery