Sunday, April, 27,2025

आतंक के खिलाफ फूटा गुस्सा... बंद, विरोध प्रदर्शन, हुई धक्का-मुक्की

जयपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की निर्मम हत्या से प्रदेश में आक्रोश है। राज्य में शुक्रवार को घटना के विरोध में हिंदू संगठनों व सर्वसमाज के आह्वान पर कई जिले व कस्बे बंद रहे। इस दौरान जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। सीकर, कोटा, बूंदी व झालावाड़ सहित कई शहरों व कस्बों के बाजार बंद रहे। कोटा में बंद के दौरान हिंदू संगठनों ने ऑफिस बंद कराने के लिए कुछ लोगों के साथ धक्का-मुक्की की। सीकर में बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए। सीकर के मोहल्ला कारीगरान में भी दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इसके बाद बजरंग दल के 2 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। बहरहाल, प्रदेश में पहलगाम की घटना को लेकर आक्रोश के चलते शनिवार को भी कई जगह प्रदर्शन होगा।

दुकान बंद कराने को लेकर हुए आमने-सामने

सीकर में बंद के दौरान मोहल्ला कारीगरान में विवाद हो गया। दुकान बंद कराने को लेकर शुरू हुए विवाद में दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और बजरंग दल के 2 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

मनिंदरजीत बिट्टा बोले- इजराइलियों की तरह सिर पर बांध लो कफन

सीकर में अखिल भारतीय आतंकवादी विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की पीठ में छुरा घोंपा है। वर्तमान में पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच जो हालात बने हैं, उन्हें देखते हुए युवाओं को इजराइल के नागरिकों की तरह तैयार रहना चाहिए। बिट्टा ने युवाओं का आह्वान किया कि इजराइल के बच्चों, व्यापारियों और महिलाओं की तरह कफन सिर पर बांध लें और किसी भी मुसीबत का सामना करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अगर भारत पर कोई मुसीबत आती है, तो हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा। बिट्टा ने रानोली में एक प्राइवेट स्कूल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आतंकवाद से लड़ने की शपथ भी दिलाई।

बूंदी: 12 बजे तक रखा बंद

बूंदी शहर, लाखेरी, नैनवां, केशोरायपाटन, इंद्रगढ़ और हिंडोली में व्यापारियों और समाजसेवी संगठनों ने दोपहर 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और वाणिज्य महासंघ सहित विभिन्न संगठनों ने विवेकानंद पार्क से आक्रोश रैली निकाली। रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले गुरुवार रात को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ने इंदिरा गांधी स्मारक पर कैंडल मार्च निकाला।

झालावाड़ः दुकानें बंद... आक्रोश रैली

झालावाड़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर दोपहर 12 बजे तक शहर बंद रहा। सुबह 10 बजे राधा रमन प्रांगण से आक्रोश रैली निकाली गई, जो मिनी सचिवालय पहुंची। यहां आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया। इसके बाद एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री संदीप श्रोत्रिय ने घटना की निंदा की। प्रदर्शन में विहिप, बजरंग दल, सेवा भारती, एबीवीपी, श्रीकृष्ण गोशाला, महावीर सेवा दल, भाजपा, व्यापार महासंघ, गढ़ गणेश समिति और ब्रह्मकुमारी समेत विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए।

कोटाः : स्कूल व पेट्रोल पंप भी बंद

कोटा में हिंदू संगठन की ओर से आहूत बंद के दौरान महावीर नगर थर्ड व केशवपुरा के बीच निजी फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस को बंद करवाने को लेकर कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई। वहीं, कुछ चाय की थड़ियों को भी बंद करवाया गया। बंद को कोटा व्यापार महासंघ, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया। आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया। सुबह शहर भाजपा की ओर से नयापुरा इलाके में मानव श्रृंखला बनाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

हनुमानगढ़ः बाजार आधा दिन बंद

हनुमानगढ़ जंक्शन-टाउन का बाजार आथा दिन तक शांतिपूर्ण बंद रहा। जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक व टाउन में हिसारिया मार्केट स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर श्रद्धांजलि सभा हुई। फिर, लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इधर, मुस्लिम समाज ने आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को जुमे पर टाउन स्थित मस्जिद में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। नमाज के बाद लोग सुभाष चौक पर एकत्रित हुए। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही, हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा भी लगाया। मृतक पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

उदयपुरः झाड़ोल रहा बंद

उदयपुर में पहलगाम घटना के विरोध में झाड़ोल कस्बा बंद रहा। व्यापार मंडल सहित सर्व समाज ने बंद को समर्थन दिया। इस दौरान सर्व समाज ने रैली निकाल कर कोर्ट चौराहे पर प्रदर्शन किया। इसके बाद झाड़ोल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery