Tuesday, August, 12,2025

छात्रसंघ चुनाव की मांग पर उबाल

जयपुर: राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई ने जयपुर के शहीद स्मारक पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस विरोध में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, विधायक मुकेश भाकर, ललित यादव, अभिमन्यु पूनिया और पूर्व विधायक जी.आर. खटाना समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च शुरू किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोका। इस दौरान आधे घंटे तक धक्का-मुक्की हुई।

सचिन पायलट कार्यकर्ताओं के कंधों पर चढ़कर बैरिकेड तक पहुंचे, तभी पुलिस ने वॉटर कैनन चलाया और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस झड़प में पायलट सहित कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। विरोध प्रदर्शन के दौरान लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ और राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए गए नेताओं को शहर के अलग-अलग थानों में ले जाकर छोड़ा गया। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि छात्रसंघ चुनावों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बंद किया था, जिन कारणों से तब चुनाव रोके गए, वही कारण आज भी मौजूद हैं। प्रदर्शन के दौरान वरुण चौधरी सहित कई नेताओं के मोबाइल फोन चोरी होने की घटना भी सामने आई।

विपक्ष की तरह युवाओं की भी आवाज दबा रही भाजपा

शहीद स्मारक पर सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "पता नहीं कौन मुख्यमंत्री को सलाह दे रहा है। ग्रामीण इलाकों में विकास थम गया है। सरकार सिर्फ सत्ता का सुख भोग रही है, लेकिन किसी भी स्तर पर चुनाव कराने से कतरा रही है।" पायलट ने सवाल उठाया कि अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे हैं, तो इसके पीछे की वजह सरकार स्पष्ट क्यों नहीं करती। उन्होंने केंद्र सरकार की शैली पर भी निशाना साधा और कहा, "दिल्ली में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है और अब राजस्थान में युवाओं की आवाज को कुचला जा रहा है।" उन्होंने साफ कहा कि अगर छात्रसंघ चुनाव होते हैं तो एबीवीपी को भी अवसर मिलेगा, लेकिन सरकार युवाओं की ताकत को आजमाने की गलती न करे। पायलट का यह बयान न सिर्फ छात्र राजनीति की बहाली की मांग को बल देता है, बल्कि इसे सीधा राजनीतिक मुद्दा भी बनाता है।

अब छात्रों की आवाज नहीं दबेगी...

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने सरकार को चेतावनी दी कि छात्रसंघ चुनाव टालना अब संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितना दबाव बना ले, छात्रों की आवाज नहीं दबेगी। यह युवाओं का संवैधानिक अधिकार है और इसे छीना नहीं जा सकता। चौधरी ने कॉलेजों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भवन जर्जर हो चुके हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही। आज अगर सरकार ने युवाओं को रोका है, तो आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर विरोध तेज किया जाएगा।

फिलहाल शैक्षणिक सत्र पर है सरकार का फोकसः बैरवा

राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर जारी सस्पेंस अभी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर NSUI के जोरदार प्रदर्शन के बाद डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने प्रेसवार्ता कर इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, जिन बिंदुओं को लेकर पिछली सरकार ने छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाई थी, उन बिंदुओं का अभी तक समाधान नहीं हुआ है। डिप्टी सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि वर्तमान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर वे कुछ नहीं कह सकते। डॉ. बैरवा ने बताया कि मौजूदा सरकार फिलहाल शैक्षणिक सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने और छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

पुलिस ने कहा- NSUI कार्यकर्ताओं ने नियम तोड़कर किया प्रदर्शन

एडिशनल पुलिस कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने कहा कि एनएसयूआई को केवल धरना देने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्होंने नियम तोड़कर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सभा के बाद बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की। इसलिए पुलिस की ओर से भीड़ को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का 10 मिनट के लिए इस्तेमाल किया गया। उग्र होने वालों को हिरासत में लिया गया है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery