Saturday, September, 27,2025

कठिन पेपर ने बढ़ाई चुनौती फिजिक्स सबसे चुनौतीपूर्ण

जयपुर: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से रविवार को देशभर में नीट-2025 (यूजी) परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। इस वर्ष परीक्षा में करीब 22 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 1.36 लाख कम है। राजस्थान में यह परीक्षा 25 शहरों में आयोजित हुई, जहां करीब दो लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए।

राजधानी जयपुर में 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, गए थे, जिनमें 36,024 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी को एंट्री नहीं दी गई। इस बार नीट का पर्चा काफी टफ आया है। इसके चलते एग्जाम के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे उतरे हुए नजर आए। परीक्षा से पहले कोटा में छात्रों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया, वहीं, मंदिरों में उनके अच्छे परिणाम के लिए प्रार्थनाएं भी की गई। परीक्षा के बाद भी छात्रों का ताली बनाकर अभिनंदन किया गया। हालांकि, भरतपुर में बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर हंगामा हो गया। नेटवर्क की धीमी गति के कारण कई छात्रों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाई, जिससे अभ्यर्थियों और परिजनों ने सेंटर के बाहर विरोध जताया। बाद में पुलिस की मदद से स्थिति नियंत्रित की गई और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी कराई गई।

कटऑफ घटने की संभावना

अभ्यर्थियों और विषय विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार नीट का प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत कठिन रहा। फिजिक्स सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा, जिसमें घुमावदार और जटिल प्रश्न पूछे गए। बायोलॉजी में भी स्टेटमेंट और रीजनिंग आधारित सवालों ने छात्रों को भ्रमित किया। केमिस्ट्री पिछले साल की तुलना में थोड़ी कठिन रही, लेकिन अन्य दो विषयों की तुलना में सरल मानी गई। विशेषज्ञों का कहना है कि पेपर का स्तर अधिक होने के कारण इस बार कटऑफ में गिरावट आ सकती है। फिजिक्स के प्रश्न जहां उच्च स्तरीय थे, वहीं, केमिस्ट्री में मल्टीपल करेक्ट ऑर्डर के सवालों ने कठिनाई बढ़ाई। बॉटनी और जूलॉजी के पेपर लंबे होने की वजह से छात्रों को समय प्रबंधन में परेशानी आई और कई सवाल छूट भी गए।

गहने, मौली हटवाए

इस बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए थे। विशेष रूप से छात्राओं को नाक की लौंग, गहने, मौली, चेन और कलावा तक हटाने को कहा गया। राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर सहित 25 शहरों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। नीट परिणाम को लेकर अब छात्रों और अभिभावकों को कटऑफ और स्कोर कार्ड का बेसब्री से इंतजार है।

 

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery