Tuesday, August, 12,2025

किसानों का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास

झुंझुनूं: झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में दुर्जनपुरा से गोठड़ा तक प्रस्तावित रेलवे लाइन और सीमेंट फैक्ट्री के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में गुरुवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले काफी संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।

किसानों ने कहा कि जब तक उन्हें उनकी शर्तों के अनुरूप उचित मुआवजा, पुनर्वास और रोजगार की गारंटी नहीं मिलती, तब तक वे अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं सौंपेंगे। प्रदर्शन के दौरान जब किसानों का समूह कलेक्ट्रेट पहुंचा, तो प्रशासन ने पुलिस बल तैनात कर बैरिकेड्स लगा दिए। महिलाओं ने इन बैरिकेड्स को हटाने का प्रयास किया, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। किसान संघर्ष समिति के नेता विजेंद्र सिंह काजला ने कहा कि हम विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन किसानों के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा।

प्रशासन को सौंपा मांगों का ज्ञापन

ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को जनहित में न्यायपूर्ण मुआवजा नीति लागू करनी चाहिए और किसानों की बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा परियोजना को जनकल्याणकारी बताया जा रहा है, लेकिन किसानों की सहमति और विश्वास के बिना ऐसी परियोजनाएं असंतोष पैदा कर रही हैं। इस दौरान किसान नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि जब तक किसानों की मांगें नहीं मानी जाती, तब तक किसी भी प्रकार की अधिग्रहण प्रक्रिया को वे मान्यता नहीं देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही संघर्ष और तेज होगा और जरूरत पड़ने पर राजस्थान के दूसरे जिलों के किसान भी इस आंदोलन में साथ आएंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery