Monday, April, 21,2025

करोड़ों की जमीन लाखों में लेने वाले जमानत पर हैं... जेल जाएंगे

जयपुर: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के विरोध में सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, 25 अप्रैल को कांग्रेस नेताओं की पेशी के दौरान राजस्थान के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी है। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और राबर्ट वाड्रा जेल जाएंगे। उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग कर करीब 500 करोड़ की संपत्ति 50 लाख में हड़पी है।

इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं। वे जांच के बाद जेल जाएंगे। इधर, राठौड़ के बयान पर डोटासरा ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी और इनकम टैक्स का ये मिस यूज कर रहे हैं। ये इनके झगड़े हैं, बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष इनसे बन नहीं पा रहा है। आरएसएस में और इनमें झगड़ा है, इन सब बातों से ध्यान बंटाने के लिए आनन-फानन में कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है, जो कोर्ट में टिकेगी नहीं।

पीसीसी चीफ डोटासरा ने सीएम के दौरों को लेकर कसा तंज

डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल के दौरों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री पर कोई न कोई तकलीफ आने वाली है। इसलिए उन्होंने आनन-फानन में प्रदेश में दौरे का कार्यक्रम बनाया है, लेकिन उसमें लोग आ नहीं रहे हैं। मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहूं, जनता जान चुकी है कि सीएम स्वयंभू भागीरथ बनकर कभी शेखावटी में आभार प्रकट करवा रहे हैं। कभी देव दर्शन यात्रा कर रहे हैं। उनके दिल्ली दौरे भी ज्यादा हो रहे हैं। डोटासरा ने यमुना जल समझौते को लेकर कहा कि विधानसभा में सीएम ने फरवरी 2024 में कहा था कि 4 महीने में डीपीआर बनेगी और यमुना जल आएगा। डीपीआर बनी नहीं, और अब कह रहे हैं कि अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे।

डोटासरा पहले अपनी पार्टी तो संभालें

डोटासरा द्वारा बीते दिनों मदन राठौड़ को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि डोटासरा पहले अपनी पार्टी तो संभाल लें। मेरी पार्टी का मैं सत्यानाश कर रहा हूं, या कुछ और कर रहा हूं, यह मेरी चिंता है। डोटासरा अपना घर संभालें, दूसरे के घर में ताक-झांक करना अच्छी आदत नहीं है। वहीं, राठौड़ ने भाजपा सरकार की ओर से किए गए कार्यों की सराहना करते हुए नए वक्फ कानून को मुसलमानों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि यह कानून ठीक बना है। मैनेजमेंट में कोई गैर मुस्लिम नहीं है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery