Thursday, January, 29,2026

राजस्थान पाक नहीं, अपना राज्य है... 7% पानी भी देंगे

जयपुर: राजधानी जयपुर में 4 से 6 जनवरी 2026 तक आयोजित हो रहे राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 के दूसरे दिन सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की। समिट में देश-विदेश से हजारों उद्यमी, निवेशक और स्टार्टअप संस्थापक भाग ले रहे हैं। अपने संबोधन में मोहन यादव ने राजस्थान-मध्य प्रदेश के साझा भविष्य, निवेश सहयोग और जल विवाद के समाधान को लेकर अहम संदेश दिया।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ राजस्थान का नहीं, बल्कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के साझा विकास का प्रतीक है। उन्होंने दोनों राज्यों के बीच सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और सहयोग पर जोर देते हुए कहा कि राज्यों को एक-दूसरे को गिराने वाली नहीं, बल्कि साथ लेकर चलने वाली प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। उन्होंने राजस्थान के उद्यमियों को मध्य प्रदेश में निवेश का खुला निमंत्रण देते हुए कहा कि एमपी अब सिर्फ कृषि प्रधान राज्य नहीं रहा, बल्कि आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्टार्टअप्स का उभरता हुआ केंद्र बन चुका है।

जल विवाद पर बड़ा बयान देते हुए मोहन यादव ने पार्वती कालीसिंध-चंबल नदी जल विवाद का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से दोनों राज्यों के बीच पानी को लेकर विवाद चला आ रहा था। जब उनकी सरकार बनी तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संवाद हुआ। राजस्थान की पानी और औद्योगिक जरूरतों को समझते हुए मध्य प्रदेश ने 5 प्रतिशत नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर 7 प्रतिशत पानी देने का फैसला किया। उन्होंने कहा, 'राजस्थान कोई पाकिस्तान थोड़े ही है, यह हमारा अपना प्रदेश है।' उन्होंने इस विवाद के समाधान का श्रेय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों को देते हुए इसे अंतरराज्यीय सहयोग का बेहतरीन उदाहरण बताया।

मध्य प्रदेश को बताया निवेश का नया केंद्र

निवेश संभावनाओं पर मोहन यादव ने कहा कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहर कम लागत, बेहतर कनेक्टिविटी और गुणवत्तापूर्ण टैलेंट के कारण आईटी कंपनियों के लिए आदर्श हैं। सरकार आसान नीतियों और बेहतर कारोबारी माहौल के जरिए निवेशकों को आकर्षित कर रही है। उन्होंने 15 जनवरी को भोपाल में होने वाले मध्य प्रदेश एआई इम्पैक्ट समिट में भी सभी को आमंत्रित किया।

राजस्थानी मुश्किल में भी ढूंढ लेते हैं अवसर

राजस्थान की तारीफ करते हुए मोहन यादव ने कहा कि यहां के लोग मुश्किल हालात में भी अवसर तलाश लेते हैं। उन्होंने मारवाड़ी संस्कृति, राज्य की आस्था और प्राकृतिक जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा कि राजस्थान चुनौतियों से निकलना जानता है। समिट के सत्र 'डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश-इंडिया' नेक्स्ट प्लेटफॉर्म फॉर स्केलेबल टेक एंड इनोवेशन' में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राज्य का लक्ष्य नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि रोजगार देने वाला बनना है। डिजिटल तकनीक के जरिए आत्मनिर्भर राजस्थान का निर्माण किया जाएगा।

देश का स्वर्णिम युग और मोदी की भूमिका

मोहन यादव ने विक्रमादित्य और महाभारत काल को स्वर्णिम युग बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश फिर से स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है। पहले वर्ल्ड बैंक जैसे संस्थान देशों पर कब्जा करने की कोशिश करते थे।

यादव ने सीएम भजनलाल से की मुलाकात

समिट में आने से पहले मोहन यादव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद वे जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मोहन यादव ने कहा कि एक छोटा दीपक भी अंधेरा दूर कर देता है, ठीक वैसे ही नवाचार और संकल्प समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery