Tuesday, August, 12,2025

शोध और नवाचार के लिए साथ आए दो विश्वविद्यालय

जयपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर और हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) जयपुर के बीच शोध और शैक्षणिक आदान-प्रदान को लेकर एमओयू (मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग) हुआ। शेखावाटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. अनिल कुमार राय ने बताया कि इस समझौते के तहत शेखावाटी विश्वविद्यालय और हरिदेव जोशी पत्रकारिता विवि, शिक्षा, शोध और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करेंगे। प्रो. राय ने कहा कि एमओयू से दोनों विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और शिक्षा और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। एमओयू पर शेखावाटी विवि की रजिस्ट्रार श्वेता यादव और हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के रजिस्टार भंवरलाल मेहरणा ने हस्ताक्षर किए। 

ऑनलाइन रिसर्च इंटर्नशिप को मिलेगा प्रोत्साहन

दोनों संस्थान अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन रिसर्च इंटर्नशिप को प्रोत्साहित करने का भी काम करेंगे। फैकल्टी के साथ ही स्टूडेंट एक्सचेंज, संयुक्त सेमिनार और वर्कशॉप, अल्पकालीन शैक्षणिक कार्यक्रम, टैक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे मुख्य आयामों को भी इस एमओयू में शामिल किया गया है। उच्च शिक्षा और नई शिक्षा नीति के क्षेत्र में नए अवसरों और सहयोग के लिए रणनीतियों को शामिल किया गया। शेखावाटी विवि के डिप्टी रजिस्ट्रार (एकेडेमिक) डॉ. रवींद्र कुमार कटेवा, असिस्टेंट रजिस्ट्रार (परीक्षा) डॉ संजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम बासु, डिप्टी डायरेक्टर आईटी पंकज मील और मीडिया प्रभारी डॉ. महेश गुप्ता समेत सभी कर्मचारियों ने इस एमओयू पर खुशी व्यक्त की।

तीन वर्ष के लिए किया गया समझौता

उन्होंने बताया कि यह समझौता हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सुधी राजीव की सहमति और सुझावों से तीन वर्ष के लिए किया गया है। प्रोफेसर राय ने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों और शिक्षकों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे और सामाजिक विकास के लिए संयुक्त पहल करेंगे। इसका लाभ दोनों विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मिलेगा। कुलपति प्रो. राय ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक कार्यकमों, पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता के विकास को लेकर अपने विशेषज्ञों और उपलब्ध संसाधनों का भी पारस्परिक रूप में उपयोग कर सकेंगे। 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery