Wednesday, November, 05,2025

100 रुपए का लालच जान पर पड़ा भारी

जयपुर: मनोहरपुर बस हादसा चालक की गंभीर लापरवाही का नतीजा था, जिसकी कीमत एक पिता-पुत्री को जान देकर चुकानी पड़ी। जानकारी के अनुसार बस चालक ने 100 रुपए का टोल बचाने के लालच में बस को कच्चे रास्ते में उतार दिया। इस दौरान बस की छत पर रखा ओवरलोड सामान हाईटेंशन लाइन से छू गया और बस में करंट दौड़ गया। हादसे में मजदूर पिता-पुत्री की मौत हो गई तथा कई लोग झुलस गए। यूपी के पीलीभीत से 65 मजदूरों को लेकर आ रही बस देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। हादसे के तीन घंटे बाद भी बस से धुआं उठता रहा। बिखरे मसाले, जले बर्तन, पिघले खिलौने, सब हादसे की गवाही दे रहे थे।

बस की छत पर ओवरलोड सामान

बस हादसे पर विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया कि आग की वजह बिजली तारों की ऊंचाई नहीं, बल्कि बस की ओवरलोडिंग थी। विभाग की वस्तुस्थिति रिपोर्ट के अनुसार, हादसा एक कच्चे सखेत के रास्ते पर हुआ, जो कोई स्वीकृत मार्ग नहीं था। 11 हजार केवी की लाइन की ऊंचाई 17 फीट थी, जबकि नियम के अनुसार 15 फीट पर्याप्त मानी आती है। हादसे के बाद फीडर का ब्रेकर ट्रिप हो गया, जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो गई।

बढ़ रहे बस हादसे

प्रदेश में 15 दिनों में बस हादसों में कई जानें जा चुकी हैं। 14 अक्टूबर को जैसलमेर में हुए हादसे में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर से भरे ट्रक और केमिकल टैंकर की टक्कर से भी बड़ा धमाका हुआ था। मनोहरपुर का यह हादसा भी लापरवाही के कारण हुआ।

मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

मनोहरपुर थाना इलाके में हाई-टेंशन लाइन छूने से बस में आग लगने के मामले पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है। आयोग ने परिवहन आयुक्त, जयपुर पुलिस कमिश्रर, जिला कलेक्टर, डीटीओ और सीएफओ को नोटिस जारी कर 14 नवंबर तक तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने को कहा है। मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा और चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए हैं।

आरटीओ की कार्रवाई: नो लगेज अभियान शुरू

बस हादसे के बाद जयपुर आरटीओ प्रथम ने नो लगेज अभियान की शुरुआत की है। डीटीओ संजीव कुमार ने बताया कि अब बसों की छत पर कोई सामान नहीं ले जाया जाएगा। पहले दिन ही 5 बसों पर कार्रवाई की गई और कई बसें सीज की गई। पिछले 10 दिनों में 228 बसों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जबकि 150 से अधिक बसों के पंजीयन और परमिट निलंबन नोटिस जारी किए गए हैं। अभियान में 20 उड़नदस्ते सड़कों पर सक्रिय रहेंगे। आरटीओ ने स्पष्ट किया कि अब बस संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी और हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी।

बस माफिया बन चुके हैं मौत के सौदागरः गिरिराज

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव गिरिराज खंडेलवाल ने मनोहरपुर बस हादसे के बाद सरकार और परिवहन विभाग पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में बस माफिया यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। भाजपा नेताओं की शह पर बिना RTO अनुमति के मॉडिफाइड बसें चल रही हैं, जो चलती-फिरती लाक्षागृह बन चुकी हैं। उन्होंने मांग की कि अवैध बसों का संचालन रोका जाए, बिना अनुमति मॉडिफाइड बसों के मालिकों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हों और दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के लिए न्यायिक जांच हो।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery