Wednesday, April, 30,2025

आज खरगे कांग्रेसजनों को देंगे एकजुटता व जनजागरूकता का संदेश

जयपुर: कांग्रेस के 'संविधान बचाओ अभियान' का शुभारंभ सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। जयपुर के रामलीला मैदान में 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन जन सुबह 10 बजे किया जाएगा। रैली में एआईसीसी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी मुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सहप्रभारी पूनम पासवान, रित्विक मकवाना, चिरंजी राव सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। रैली में खरगे बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों का भाजपा व भाजपा सरकार की नीतियों और विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करेंगे। इसके अलावा खरगे सोमवार को जयपुर में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेकर संगठनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक निर्देश देंगे।

रैली के बाद दो महत्वपूर्ण बैठक लेंगे खरगे

रैली के बाद मल्लिकार्जुन खरगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की बैठक लेंगे। बैठक में के. सी. वेणुगोपाल, गोविंद सिंह डोटासरा और सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें खरगे जिला कमेटियों से फीडबैक लेंगे और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देंगे। इसके बाद वॉर रूम में ही खरगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे शाम 4 बजे तोतूका भवन में प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। इस बैठक में वेणुगोपाल, डोटासरा, रंधावा, सहप्रभारी पूनम पासवान, रित्विक मकवाना, चिरंजी राव और विस्तारित कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।

रैली में 20 हजार की भीड़ का टारगेट

'संविधान बचाओ रैली' में जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर से एक-एक हजार कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा गया है। रैली को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 'संविधान बचाओ रैली' का उद्देश्य सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।

जयपुर में पार्षदों को दिया भीड़ जुटाने का टारगेट

खरगे की रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को पीसीसी में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें जयपुर नगर निगम के पार्षद, पूर्व पार्षद और पार्षद प्रत्याशी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी ने की, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ रहे। बैठक में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, पुष्पेंद्र भारद्वाज, प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल, संगठन महासचिव सीताराम शर्मा आदि मौजूद रहे।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery