Friday, April, 11,2025

रेलवे ने चलाई 18 स्पेशल ट्रेनें, एक लाख यात्री पहुंचे महाकुम्भ

जयपुर : महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में अंतिम स्नान के साथ महाकुम्भ का सफल समापन हो गया। इस दौरान भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 18 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया, जिससे करीब 1 लाख यात्री प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उत्तर पश्चिम रेलवे ने उदयपुर सिटी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, जयपुर, नोधपुर और बीकानेर जैसे प्रमुख स्टेशनों से विशेष ट्रेनों का संचालन किया। इन ट्रेनों के कुल 27 ट्रिप संचालित किए गए। वहीं स्टेशनों पर यात्रियों को वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, व्हीलचेयर सुविधा, सहायता बूथ, अनाउंसमेंट, टिकट काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा बूथ और क्लॉक रूम सुविधाओं का फायदा मिला। उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा कि रेलवे के उत्कृष्ट संचालन, यात्री सुविधाओं में सुधार और डिजिटल नवाचारों के कारण जयपुर मंडल का योगदान अत्यंत सराहनीय है। यह सम्मान रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत और परिश्रम का परिणाम है, जिस पर पूरे मंडल को गर्व है। 

4 शील्ड मिलीं, 2 अधिकारी व 6 कर्मचारी सम्मानित

रेलवे अधिकारी क्लब जगतपुरा में गुरुवार को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह हुआ, जिसमें उत्कृष्ट कार्य के लिए जयपुर मंडल को 4 शील्ड मिली, साथ ही 2 अधिकारियों व 6 कर्मचारियों को महाप्रबंधक अमिताभ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर 69वें राष्ट्रीय अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 में रेलवे बोर्ड की ओर से पुरस्कृत रेलकर्मियों का भी अभिनंदन किया गया। पुरस्कारों में जयपुर मंडल के वाणिज्य विभाग को डिजिटल भुगतान, निर्माण विभाग को सर्वश्रेष्ठ गति शक्ति यूनिट, कार्मिक विभाग को सर्वश्रेष्ठ कार्य कुशल ऑफिस और राजभाषा संयुक्त शील्ड प्रदान की गई। महाप्रबंधक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक निखिल कुमार गर्ग, मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता जयपुर आदित्य सिंह पाल और 6 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

खाटूश्याम जी के लिए स्पेशल ट्रेनें

खाटूश्याम बाबा सौकर का लक्खी मेला शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार स्वाडी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1 से 16 मार्च तक चलेगी। इसी के साथ 25 फरवरी से 16 मार्च तक मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन चल रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery