Thursday, August, 14,2025

जांच कमेटी पहुंची महारानी कॉलेज... आज सौपेंगे रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध महारानी कॉलेज में तीन मजारों के निर्माण को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है।
कॉलेज परिसर में बने इन धार्मिक ढांचों को लेकर हिंदू संगठनों ने इसे 'लैंड जिहाद' और 'लव जिहाद' का हिस्सा बताते हुए प्रशासन से इन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। वहीं, हिंदू संगठनों की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस ने मजारों की सुरक्षा बढ़ा दी है और वहां सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इस मामले को लेकर जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा गठित छह सदस्यीय जांच कमेटी ने सोमवार को कॉलेज पहुंचकर मौके का मुआयना किया। कमेटी के सदस्य मंगलवार को जिला कलेक्टर को तथ्यपरक रिपोर्ट सौंपेंगे। कमेटी में शामिल प्रत्येक सदस्य अपनी जांच से जुड़े अलग-अलग बिंदुओं पर रिपोर्ट पेश करेगा। यह रिपोर्ट 9 जुलाई को सार्वजनिक की जाएगी।

हिंदू संगठनों ने दी हनुमान चालीसा पाठ और आंदोलन की चेतावनी

हिंदू संगठनों ने कॉलेज प्रशासन पर धार्मिक आधार पर कब्जा करवाने का आरोप लगाते हुए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और आंदोलन की चेतावनी दी है। 'धरोहर बचाओ संघर्ष समिति' के प्रदेशाध्यक्ष भारत शर्मा ने इसे कॉलेज की जमीन को वक्फ बोर्ड में शामिल करने की साजिश बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसी क्रम में 15 जुलाई को सुबह 11 बजे महारानी कॉलेज में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आह्वान किया गया है। 'हिंदू संघर्ष समिति' के संयोजक विजय कौशिक ने सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस धार्मिक अनियमितता के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग चालीसा पाठ में जुटेंगे। राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा है कि अगर कोई शिक्षा संस्थान में अवैध धार्मिक निर्माण कर साजिश कर रहा है, तो करणी सेना जल्द ही इस निर्माण को हटा देगी।

'सच बेधड़क' ने सबसे पहले किया था मामले को उजागर

इस पूरे मामले को सबसे पहले 'सच बेधड़क' ने 2 जुलाई को प्रकाशित अपनी खबर में उजागर किया था। रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेज परिसर के पंप हाउस के पास तीन मजारें बनी मिलीं, जिनमें से दो के निर्माण को लेकर कॉलेज प्रशासन के पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। कॉलेज प्राचार्य और कर्मचारियों ने बताया था कि एक मजार पहले से थी, लेकिन बाकी दो के निर्माण की जानकारी नहीं है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तीनों मजारें नई हैं, जिससे पूरे मामले में भ्रम और संदेह की स्थिति बनी हुई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery