Sunday, October, 05,2025

गहलोत पूरा नहीं पढ़ते, उनकी टिप्पणी में तथ्यों की कमी: राठौड़

जयपुर: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और उन्हें जोधपुर जेल लाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि गहलोत पूरा नहीं पढ़ते हैं और उनकी टिप्पणी में तथ्यों की कमी है। राठौड़ ने यह भी कहा कि गहलोत को यह समझना चाहिए कि वांगचुक का पाकिस्तान से संपर्क था और उनके कृत्य पाकिस्तान प्रेरित थे। राठौड़ ने रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि गहलोत को क्या दिक्कत है अगर वांगचुक को किसी भी जेल में रखा जाए, यह समझ से परे है। राठौड़ ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की घटनाओं पर भी अपनी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को नीचा दिखाने का प्रयास नहीं होना चाहिए। हर किसी को अपनी भावना व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन इससे किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। किसी को टारगेट करके नीचा दिखाने की कोशिश को हम स्वीकार नहीं करते।

अब उन्हें वापस क्यों लिया जा रहा है?

मेवाराम जैन की कांग्रेस पार्टी में वापसी के मुद्दे पर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं के बारे में क्या कहा जाए, जब वे ऐसे लोगों को पार्टी में वापस ले रहे हैं, जिनके कारण उन्हें पहले पार्टी से बाहर किया गया था। कांग्रेस के नेता तो दुष्कर्म की घटनाओं पर भी यह कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। राठौड़ ने कांग्रेस के लिए राजनीति में शुचिता की आवश्यकता पर जोर दिया और पूछा कि अगर मेवाराम जैन को पहले पार्टी से निकाला गया था तो अब उन्हें वापस क्यों लिया जा रहा है?

भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुना 'मन की बात' कार्यक्रम

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ सुना गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद भगत सिंह के बलिदान, लता मंगेशकर के देशभक्ति गीतों और भारत की बेटियों की साहसिक यात्रा की सराहना की। राठौड़ ने पीएम मोदी की और से आत्मनिर्भर भारत और खादी अपनाने के आह्वान को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और बांसवाड़ा में एटॉमिक एनर्जी प्लांट के शिलान्यास को राजस्थान के लिए एक बड़ी सौगात करार दिया। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, नाहर सिंह जोधा, प्रभुलाल सैनी, प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, प्रदेश मंत्री अजीत मांडण, स्टेफी चौहान, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना सहित कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दीया कुमारी ने कहा- कार्यक्रम प्रेरणादायक

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' सुनौ, जिसमें उन्होंने शहीद भगत सिंह और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने 'वोकल फॉर लोकल' को आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरणादायक बताया और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।

राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की प्रेरणा देता है कार्यक्रम

सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने भाजपा उपाध्यक्ष सुनील कुमावत के निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को बड़े उत्साह के साथ सुना। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि 'मन की बात' सिर्फ एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह भारत के हर नागरिक को निर्माण में भागीदार बनने की राष्ट्र प्रेरणा देता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery