Wednesday, April, 16,2025

अधिकारी के बचाव में कार्यकर्ताओं को डैमेज नहीं करेंगे: मदन राठौड़

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान राठौड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की जलदाय विभाग पर नाराजगी को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राजे ने कोई गलत बात नहीं कही है। यही नहीं, राठौड़ ने यह भी कहा कि हम अधिकारी के बचाव में अपने कार्यकर्ताओं को डैमेज नहीं करेंगे। वहीं, अधिकारी पर कार्रवाई भी की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष बोले कि राजे पूर्व में हमारी दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही। कहीं पर अधिकारी की लापरवाही होती है, तो प्रताड़ना देनी पड़ती है। अधिकारी की आदतें सुधरते-सुधरते सुधरेंगी।

अंबेडकर का सम्मान बढ़ाने का काम भाजपा ने किया

राठौड ने कहा कि देश में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सम्मान बढ़ाने का काम भाजपा ने किया। कांग्रेसी नेताओं ने तो बाबा साहब को संसद सदस्य तक नहीं बनने दिया था, जबकि भाजपा ने बाबा साहब के जन्म स्थान से लेकर शिक्षा नगरी तक पंच तीर्थ विकसित करने का ऐतिहासिक कार्य किया। भाजपा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। मोदी सरकार ने यूसीसी बिल, वक्फ बिल जैसे ऐतिहासिक कार्य किए है।

आहूजा पर नियमानुसार कार्रवाई होगी

ज्ञानदेव आहूजा द्वारा मंदिर में गंगाजल छिड़कने को लेकर भाजपा की ओर से की गई निलंबन की कार्रवाई के बाद राठौड़ ने कहा कि आहूजा संस्कारित व्यक्ति हैं। जैसे ही मेरे सामने यह मामला आया, मैंने तत्काल उन्हें टेलीफोन कर हिदायत दी और कहा कि ऐसे व्यवहार को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। हमने तत्काल प्रभाव से उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया। अगर उनका जवाब नहीं आता है तो नियमानुसार कारवाई होगी। आहूजा जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ता होते पर भी हमने कार्रवाई करने में देरी नहीं की। यही भाजपा की जीरो टॉलरेंस की नीति है। वहीं, राठौड़ ने सिरसी रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन के हावी होने के भाजपा विधायक गोपाल शर्मा के बयान पर कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को तालमेल के साथ काम करने के निर्देश दिए जाते हैं। अधिकारियों को सरकार के आदेश की पालना भी करनी पड़ती है। जयपुर अतिक्रमण मामले में रास्ता चौड़ा करने का हाई कोर्ट का आदेश था।

BJP का छोटा कार्यकर्ता भी कांग्रेस के बड़े कार्यकर्ता से श्रेष्ठ

राठौड़ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी कांग्रेस के बड़े से बड़े कार्यकर्ता से श्रेष्ठ है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संस्कारित है और राष्ट्र का अहित नहीं देख सकता। यही भाजपा की सबसे बड़ी पूंजी है। इस दौरान भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery