Friday, September, 26,2025

गहलोत की राजनीति झूठ व अफवाहों पर टिकी, फैला रहे भ्रम

जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला। राठौड़ ने कहा कि गहलोत की आदत है झूठ बोलकर समाज में भ्रम फैलाने की। आदिवासियों के गौरव और उनके बलिदान का सबसे अधिक सम्मान अगर किसी ने किया है तो वह भाजपा सरकार ने किया है। मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलाना, आदिवासी महापुरुषों को पाठ्यक्रम में शामिल करना और उनकी स्मृति में बड़े आयोजन करना, ये सभी कार्य भाजपा की ही देन हैं। राठौड़ ने गहलोत के बयान को न केवल हास्यास्पद बताया, बल्कि उनकी बौखलाहट का प्रमाण भी बताया।

राठौड़ ने कहा कि हकीकत यह है कि गहलोत की राजनीति केवल झूठ और अफवाहों पर टिकी है। आदिवासियों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करना कांग्रेस का पुराना चरित्र रहा है। अब जब भाजपा सरकार वास्तव में उनके गौरव को स्थापित कर रही है तो कांग्रेस नेताओं को यह रास नहीं आ रहा। राठौड़ ने कहा कि गहलोत को आदिवासी समाज के इतिहास की चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है। झूठ फैलाकर वे समाज को गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सच जानती है और कांग्रेस के छल-कपट से अब और बहकने वाली नहीं है।

विखंडनकारी शक्तियों को किसी भी कीमत पर नहीं दिया जाए बढ़ावा

राठौड़ डूंगरपुर-बांसवाड़ा प्रवास पर रहे। इस दौरान सेवा पखवाड़ा, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और जीएसटी नेक्स्ट रिफॉर्म्स जैसे विषयों पर राठौड़ ने मीडिया को संबोधित किया। राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री और केंद्र-राज्य सरकारों के प्रयासों की प्रशंसा की और आम नागरिकों से स्वदेशी सामान अपनाने, स्थानीय उद्यमों का सहयोग करने तथा विकास के राष्ट्रीय लक्ष्य में साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्य और राष्ट्र निर्माण के प्रयासों को बाधित करने वाली विखंडनकारी शक्तियों को किसी भी कीमत पर बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, पर समाज को बांटने, सांस्कृतिक ध्वंस या भाई-भाई को लड़ाने वाले हर प्रयास का निर्णायक रूप से विरोध किया जाना चाहिए। ऐसे प्रयासों को सामाजिक एवं कानूनी रूप से नकारा जाना चाहिए ताकि विकास का मार्ग सुचारू बना रहे।

टैरिफ का नहीं पड़ेगा भारत पर असरः राठौड़

राठौड़ ने कहा कि अमेरिका द्वारा अधिक टैरिफ लगाने की कोशिशें भारत पर असर नहीं डाल पाएंगी, क्योंकि हमारी देशी उत्पादन क्षमता, कुटीर उद्योगों और उद्यमियों की प्रतिस्पर्धात्मक ताकत ऐसी है कि हम सस्ती और गुणवत्तापूर्ण सामग्री दुनिया को उपलब्ध कराते हैं। अमेरिका टैरिफ बढ़ाकर महंगा माल थोपेगा तो उसके नागरिक को वह महंगा पड़ेगा। भारत ने वह प्रतिस्पर्धा दिखाई है कि हमारा माल उसी कीमत पर बनाना किसी और देश के बस की बात नहीं है। हमारा उद्यमी तैयार है, हमने बाजार ढूंढ लिया है और निर्यात की स्थिति में मजबूती से खड़े हैं। मोदी सरकार की ओर से किए गए कर सुधारों और आयकर में छूट के कदमों से आम नागरिक और छोटे उद्योगों को सीधी राहत मिली है। उन्होंने कोरोना काल में देश की वैज्ञानिक और औद्योगिक क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि पीपीई किट, दवाइयां और वैक्सीन का उत्पादन करके भारत ने न सिर्फ अपनी जनता को सुरक्षा दी, बल्कि दुनिया के कई देशों की मदद भी की। अब ब्रह्मोस जैसे प्रमुख रक्षा उत्पादन और घरेलू मोबाइल, खिलौने व अन्य वस्तुओं का स्थानीय उत्पादन बढ़ा है, जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है। राठौड़ ने प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से धर्मांतरण रोकथाम, सामाजिक सुरक्षा और आंतरिक लोकतंत्र की प्रक्रियाओं को मजबूत करने के प्रयासों का समर्थन किया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery