Friday, April, 18,2025

लक्खी मेले के लिए पदयात्री खाटूधाम हुए रवाना खाटू भक्तों का छोटी काशी में दिखा श्रद्धा-भक्ति का संगम

जयपुर: श्रद्धा और भक्ति में रंगी गुलाबी नगरी जयपुर से खाटूश्यामजी लक्खी मेले के लिए बुधवार को एक दर्जन से अधिक पदयात्राएं पूरे उत्साह और उमंग के साथ रवाना हुई।

श्रद्धालुओं का यह विशाल जत्था ढोल-नगाड़ों, मंजीरों और डीजे की धुनों पर भजनों की गूंज के साथ जयकारे लगाते हुए खाटूधाम के लिए रवाना हुआ। सेवा की मिसाल पेश करते हुए पदयात्रियों ने मार्ग में फंसी एक एंबुलेंस को रास्ता देकर मानवता का परिचय दिया। यह यात्रा 9 मार्च को खाटूधाम पहुंचेगी, जहां बाबा श्याम के मंदिर में निशान चढ़ाकर देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की जाएगी। राजस्थान की सबसे पुरानी 59वीं निशान पदयात्रा रामगंज बाजार के प्राचीन श्याम मंदिर से भी निकाली गई।

श्याम सत्संग मंडल संस्था की इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व महंत पं. लोकेश मिश्रा और पंकज महाराज ने किया। श्रद्धालुओं ने श्याम प्रभु के रथ का पूजन कर ध्वज वंदन किया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भक्तों का स्वागत किया गया।

श्रद्धालुओं को कराया अल्पाहार

श्याम मनुहार परिवार सेवा समिति मुरलीपुरा की ओर से 26वें फाग महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया और अखंड ज्योति जलाई गई। भजन संध्या में फूल और इत्र से सुगंधित फागोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं को अल्पाहार, भोजन और रात्रि विश्राम की विशेष व्यवस्था दी गई।

पदयात्रियों का जगह-जगह स्वागत

सेवा भाव से प्रेरित श्रद्धालुओं ने पदयात्रियों के स्वागत के लिए जगह-जगह भोजन भंडारों की व्यवस्था की। आईसक्रीम, शरबत, फ्रूट जूस, छाछ, शिकंजी, पूड़ी-सब्जी, समोसे, कचौरी, टॉफी, बिस्कुट और प्रसाद वितरित किया गया। जयपुर से खाटूधाम तक की यात्रा को सुगम बनाने के लिए चिकित्सा सुविधाएं और विश्राम शिविर भी लगाए गए।

हरमाड़ा में भजन संध्या, श्रद्धालु हुए भाव-विभोर

बुधवार रात हरमाड़ा में पदयात्रियों ने विश्राम किया, जहां भजन संध्या का आयोजन हुआ। 'अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो', 'श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया', 'खाटू नरेश की महिमा न्यारी', 'श्याम तेरा मैं दीवाना', 'खाटूधाम बसा है सबसे न्यारा' जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

85 निशान, भक्त और श्रद्धा का उत्साह

इस भव्य पदयात्रा में 85 रंग-बिरंगे निशान लिए करीब 3700 श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते हुए नाचते-गाते चल रहे थे। सीकर रोड पर अन्य पदयात्राएं भी इसमें शामिल हो गई। महंत लोकेश मिश्रा ने बताया कि यह यात्रा खाटूश्याम मंदिर के पूर्व पुजारी गोकुल चंद मिश्र की प्रेरणा से शुरू हुई थी। शुरुआत में बाबा को एक ठेले पर विराजमान कर ले जाया जाता था, जो आज एक विशाल पदयात्रा में बदल चुकी है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery