Wednesday, November, 05,2025

विभिन्न राज्यों के आने लगे जत्थे, यलो थीम पर सजे खाटूश्याम जी श्रद्धालुओं के हाथों में निशान... जुबां पर बाबा श्याम का नाम

खाटूश्यामजी: बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले का गुरुवार को सातवां दिन रहा। मेले को लेकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। रींगस से खाटूश्यामजी तक पदयात्री निशान के साथ चलते देखे जा सकते हैं।

रास्तों पर सेवादारों की ओर से श्रद्धालुओं की सेवा की व्यवस्था की गई। भंडारों में श्रद्धालुओं को तरह-तरह के व्यंजन के मान मनुहार से परोसे जा रहे हैं। वहीं, जैस-जैसे ग्यारस नजदीक आ रही है, मेला परवान पर चढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए खाटूश्याम पहुंच रहे हैं। बता दें कि पिछले 7 दिनों में अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं। 

1600 कीलों पर दंडवत होकर आ रहा है सोनू

खाटू मेले में एक भक्त की काफी चर्चा है। मध्यप्रदेश के सोनू संवरिया का 'कनक दंडवत' विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दरअसल, सोनू संवरिया रींगस से खाटूश्यामजी तक 1600 नुकीली कीलों पर दंडवत जा रहे हैं। इस दौरान वह 18 किलोमीटर तक यात्रा करेंगे। सोनू हर दिन 2 से 3 किलोमीटर का सफर कर रहे हैं। बाबा श्याम के प्रति अटूट भक्तिभाव रखने वाले सोनू पिछले साल भी ऐसे ही आए थे।

विदेशी फूलों से हुआ बाबा का श्रृंगार

सातवें दिन चीन, इटली, न्यूजीलैंड और भारत के दिल्ली, कोलकाता, हिमाचल से मंगाए गए विशेष पीले व गुलाबी फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया। गुरुवार को यलो थीम पर बाबा और बाबा का दरबार सजाया गया है। इन फूलों में डैफोडिल, मैरीगोल्ड, गेंदा, सूरजमुखी व गुलाबी फूल शामिल थे। कोलकाता के रहने वाले कारीगर अभिराम पात्रा ने बताया कि बाबा के श्रृंगार के दौरान विशेष सावधानी बरती जा रही है, ताकि बाबा श्याम का दरबार आकर्षक व मनमोहक लगे।

चूरमा, पेड़े व पंचमेवे का प्रसाद हो रहा तैयार

मेले में भक्तों के लिए सुगमतापूर्वक दर्शनों की व्यवस्था की गई है। इस बार वीआईपी दर्शन बंद होने के कारण सभी श्रद्धालु सामान्य कतारों से बाबा श्याम के दर्शन कर रहे हैं। दिव्यांगजनों के लिए अलग से दर्शनों की व्यवस्था की गई है। खाटू कस्बे के बाजार सज-धज कर तैयार हैं। भक्तों के लिए चूरमा, पेड़े, पंचमेवा, दिलखुसार, चिड़ावा के पेड़े इत्यादि का प्रसाद हर समय तैयार किया जा रहा है।

राजस्थानी साग-सब्जियों की बढ़ी डिमांड

खाटू मेले से राजस्थानी प्रवासी सूखी सब्जी, पापड़, चूर्ण गोली, आचार, केर सांगरी व अन्य ड्राई फ्रूट्स बड़ी मात्रा में ले जाते हैं। इस कारण यहां इन चीजो की डिमांड भी बढ़ी है। मेले में लाख की चूड़ियां, कंगन, पंजाबी चूड़ियां इत्यादि की दुकानें भी सजी हुई है। इसके साथ ही फोटो फ्रेम, बाबा श्याम की मूर्तियां, पोशाकों की खरीदारी जमकर हो रही है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery