Friday, September, 26,2025

25 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाया खाटू धाम में सूरजगढ़ का निशान चढ़ाया, मेले का समापन

खाटूश्यामजी: खाटूश्यामजी में बारह दिवसीय फाल्गुनी मेले के अंतिम दिन, मंगलवार को भक्तों में जोश और उमंग देखने को मिली। द्वादशी के अवसर पर खाटू कस्बा पूरी तरह से भक्ति से सराबोर नजर आया। भक्त बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर भाव विभोर हो गए। कई भक्त नाचते-गाते बाबा के दरबार में अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे थे। कुछ भक्त हाथों में गुलाल लेकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे, जबकि अन्य भक्त श्याम के जयकारे लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। इस दिन भक्तों ने जात जडूले चढ़ाए और खीर चूरमे, सवामणी का भोग लगाकर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। इस साल मेले में लगभग 25 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाया। पिछले साल के मुकाबले इस बार भक्तों की संख्या लगभग 5 लाख कम रही। हालांकि, मेले में भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और हर कोने में भक्तों की श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य था। द्वादशी के दिन सूरजगढ़ श्याम दरबार संघ की ओर से वर्षभर लहराने वाला 377वां ध्वज श्रद्धापूर्वक श्याम दरबार के शिखर पर चढ़ाया गया। प्रधान सेवक हजारीलाल इंदौरिया के सानिध्य में निशान चढ़ाया गया।

श्याम भजनों की प्रस्तुतियां

श्याम रंग रंगीलो फाल्गुन महोत्सव के दौरान विभिन्न धर्मशालाओं में भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। नामी भजन गायकों ने श्याम की महिमा का गुणगान किया और भक्तों को श्याम भक्ति में लीन किया।

हजारों भक्त होली मनाने खाटू धाम में ही रुके

इस साल मेले के दौरान प्रशासन, स्काउट्स और पुलिस कर्मियों ने भी शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेले की समाप्ति के बाद प्रशासन ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खाटूश्यामजी से विदाई ली। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान और अन्य पदाधिकारियों ने मेले में आए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उत्सव के दौरान हजारों भक्त बाबा श्याम के साथ होली खेलने के लिए खाटू धाम में ही रुके हुए हैं और होली के बाद ही खाटू धाम से रवाना होंगे।

43 घंटे नहीं होंगे बाबा के दर्शन

मंदिर कमेटी ने जानकारी दी कि बाबा श्याम के दर्शन 43 घंटों के लिए बंद रहेंगे। मंदिर में विशेष सेवा-पूजा और तिलक का आयोजन होगा, जिसके चलते 13 मार्च की रात 10 बजे से 15 मार्च की शाम 5 बजे तक दर्शन नहीं होंगे। भक्त 15 मार्च की शाम के बाद ही बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery