Friday, September, 26,2025

मुख्य मेले में उमड़े श्रद्धालु, आज समापन भक्तों को दर्शन देने चांदी के रथ पर निकले बाबा श्याम सरकार

खाटूश्यामजी: श्रद्धा की बहती बयार, रंग गुलाल उड़ाता भक्तों का रैला, आसमान से होती इत्र-पुष्प वर्षा और पीत और लाल रंग की पोशाक, सिर पर पीत मुकुट पहनकर बनड़े से बने बाबा श्याम रथ पर सवार होकर जब खाटू की गलियों से गुजरे तो हर श्याम भक्त पलक पांवड़े बिछाए हुए उनके स्वागत में तैयार खड़ा रहा। साल में एक बार यह अवसर आता है, जब एकादशी के दिन लखदातार बाबा श्याम मंदिर की दहलीज लांघ कर अपने भक्तों को दर्शन देने खाटू की गलियों में भ्रमण के लिए निकलते हैं। श्याम मंदिर से सुबह सवा 11 बजे प्रसिद्ध जिया बैंड की स्वर लहरियों के साथ रथ पर सवार बाबा श्याम की शोभायात्रा निकली।

शोभायात्रा के आगे-आगे अखिल भारतीय स्वच्छता सेवा दल के सेवादार झाड़ लगाकर मार्ग को साफ करते चल रहे थे। सैकड़ों श्याम भक्त रंग गुलाल उड़ाते नाचते हुए चल रहे थे। पूरा खाटूधाम बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो गया था। रथ यात्रा के दौरान श्यामभक्तों की इतनी भीड़ उमड़ी कि खाटू की गलियां भी छोटी नजर आने लगीं। यात्रा श्याम मंदिर से श्याम कुंड, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टैंड, कबूतरिया चौक होती हुई वापस मंदिर परिसर पहुंची। यात्रा के शुरूआत में मंदिर परिसर में श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान व मोहन सिंह दास चौहान, मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने श्यामजी की आरती की।

बाबा का खजाना पाने को उठे हाथ

रथ यात्रा में बाबा ने भक्तों को प्रसाद एवं खजाने के रूप में सिक्के, टॉफी व फ्रूट बाटे। प्रसाद और खजाना पाने वालों के सैकड़ों हाथ रथ की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे। मेले में एकादशी के दिन 5 लाख से भी ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए। द्वादशी पर मंगलवार को बारह दिवसीय मेले का समापन होगा।

नहीं थम रहा भक्तों का रैला

रींगस से लेकर खाटू दरबार तक दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी है। मेले में देश के कोने-कोने से श्याम भक्त आए हुए हैं। खाटूधाम में पैर तक रखने की जगह नहीं है। सभी मार्ग भक्तों से अटे पड़े हैं। चारों ओर श्रद्धालुओं का रैला चल रहा है। हर ओर श्याम रंग की छटा है। कोई पेट के बल, तो कोई कनक दंडवत करते हुए बाबा के दरबार में हाजिरी देने आया है। मीलों नंगे पांव चलकर आए भक्त तीन बाणधारी को निशान अर्पित कर रहे हैं। सिर पर श्याम नाम का दुपट्टा बांध बाबा के भजनों पर झूमते हुए आहिस्ता-आहिस्ता बाबा के दर की और बढ़ रहे श्याम भक्त हारे के सहारे बाबा की एक झलक पाकर आनंदित हो उठे।

आज चढ़ेगा सूरजगढ़ का 377 वां निशान

श्याम मंदिर पर वर्ष भर लहराने वाला सूरजगढ़ श्याम दरबार का 377 वां निशान द्वादशी के दिन मंगलवार को चढ़ाया जाएगा। सूरजगढ़ दरबार के प्रधान पुजारी हजारीलाल इंदौरिया ने बताया कि द्वादशी को सुबह 11:15 बजे श्याम दरबार में निशान चढ़ाया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery