Thursday, January, 29,2026

ट्रेलर से टकराया टेंपो ट्रैवलर, 15 की मौत

जयपुर: जोधपुर जिले में फलोदी के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। हादसा बापिणी उपखंड के मतोड़ा इलाके में हुआ, जहां एक टेंपो ट्रैवलर खड़े ट्रेलर से टकरा गया। मृतकों में 4 बच्चे, 10 महिलाएं और ड्राइवर शामिल हैं, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पहले ओसियां अस्पताल और बाद में जोधपुर रेफर किया गया। सभी यात्री जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले थे और बीकानेर जिले के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम से दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा शाम करीब 6:30 बजे भारत माला हाईवे पर हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रेलर भारत माला हाईवे पर बने ढाबे के बाहर खड़ा था। हाईवे पर तीसरी लेन में आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रहा तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद टेंपो ट्रैवलर आगे से पूरी तरह कबाड़ बन गया। लोगों ने टेंपो ट्रैवलर के दरवाजे काटकर काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा- राजस्थान के फलोदी जिले में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए और दिवंगतों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

ग्रीन कोरिडोर बनाकर घायलों को जोधपुर लाया गया

मतोड़ा से जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल तक दो घायल महिलाओं को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया। घायल महिलाओं में 46 वर्षीय तारा सांखला और 40 वर्षीय गुणवती शामिल हैं। दोनों का एमडीएम अस्पताल में इलाज जारी है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उन्हें निगरानी में रखे हुए है। उधर, हादसे के बाद भारत माला हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। मतोड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery