Wednesday, November, 05,2025

बस मालिक और चालक अरेस्ट एसआईटी जुटी जांच में

जयपुर: जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर मंगलवार को हुई भीषण स्लीपर बस दुर्घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस चालक शौकत और मालिक तुराब अली को गिरफ्तार कर लिया है। जैसलमेर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। हादसे को लेकर मृतक राजेन्द्र सिंह चौहान और गोपालाल दर्जी के परिवारों की ओर से दर्ज दो शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज किया गया। हादसे की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। टीम में एएसपी कैलाशदान जुगतावत, डीएसपी रूपसिंह इन्दा, नाचना थानाधिकारी बूटाराम, सदर थानाधिकारी सूरजाराम और एएसआई राजेन्द्र कुमार शामिल हैं। टीम तकनीकी खामियों, लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है। एसपी ने बताया- पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस में कुल 35 यात्री सवार थे। इनमें से 22 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 घायल हैं, जिनका जोधपुर में इलाज जारी है। फिलहाल किसी यात्री के लापता होने की सूचना नहीं है। एसपी ने बताया कि अब तक 19 शवों में से 18 के डीएनए सैंपल मिल चुके हैं, जबकि एक सैंपल की पुष्टि अभी बाकी है।

एक ही परिवार के तीन या अधिक सदस्यों की मौत पर 25-25 लाख रुपए की सहायता

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। एक ही परिवार के तीन या अधिक सदस्यों की मौत पर 25-25 लाख रुपए, अन्य मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए और सामान्य घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और त्वरित राहत सुनिश्चित करेगी।

जयपुर में 31 स्लीपर बसें सीजः  हादसे के बाद आरटीओं प्रथम जयपुर ने 31 स्लीपर बसों को सीज कर दिया है। इन बसों को सात दिनों के भीतर मूल प्रोटोटाइप में लाना अनिवार्य है, अन्यथा रजिस्ट्रेशन मोटरयान अधिनियम की धारा 53 के तहत निलंबित कर दिया जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यात्री सुरक्षा सर्वोपरि है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अब तक 150 से अधिक बसों के चालान किए गए। कई बसों को सीज किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery