Wednesday, April, 09,2025

JDA के अधीक्षण अभियंता पर ACB का एक्शन अविनाश ने परिजनों के नाम खरीदी 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां

जयपुर: जेडीए में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता (एसई) अविनाश शर्मा ने वर्ष 1994 से 2024 के बीच जयपुर में विभिन्न स्थानों पर मां, पत्नी, भाई, बेटी, साले और खुद के नाम से 6.61 करोड़ रुपए के प्लॉट खरीदे। इनमें से अधिकांश प्लॉट डेवलपर्स को फायदा पहुंचाकर सस्ती दरों पर खरीदे गए।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर के अनुसार, राजकीय सेवा में रहते हुए अविनाश शर्मा ने खुद एवं परिजनों के नाम पर वैध आय से अधिक संपत्तियां अर्जित की हैं। एसई अविनाश शर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जयपुर में बड़े पैमाने पर संपत्तियां अर्जित कीं, जिनमें से कई बेनामी संपत्तियां थीं, जिन्हें बाद में परिवार के सदस्यों के नाम पर करा लिया गया। एसीबी द्वारा दर्ज एफआईआर में भ्रष्टाचार से अर्जित इन संपत्तियों की जांच की जा रही है।

ये संपत्तियां खरीदीं

अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा ने खुद के नाम जयपुर में 13, पत्नी कल्पना शर्मा के नाम 21 और बेटी स्तुति शर्मा के नाम 12 प्लॉट खरीद रखे हैं। शर्मा जयपुर में हिम्मत नगर में जिस मकान में निवास कर रहे हैं, वह मकान भाई के नाम खरीदा। भाई दुबई में रहकर कई सालों से सीए का काम कर रहा है। इसके नाम जयपुर में विभिन्न स्थानों पर परिसंपत्तियों में निवेश कर रखा है। भाई, मां और साले के नाम जयपुर में जो भी बेनामी संपत्तियां खरीदी है, उन्हें बाद में उपहार स्वरूप पत्नी, बेटी और खुद के नाम करा ली। साले ऋषि शर्मा के नाम बदरवास सांगानेर में 555.55 वर्गगज प्लॉट खरीदा, जिसे बाद में बेटी के नाम करा लिया। इसके साथ ही साले ऋषि के नाम तीन वाणिज्यक प्लॉट सांगानेर में वर्ष 2010 में खरीदे। वर्ष 2024 में तीनों प्लीटों की पावर ऑफ अटोनी पत्नी के नाम करा ली। शर्मा ने अपनी मां विद्या शर्मा के नाम भी जयपुर में सांगानेर, प्रतापनगर, जगतपुरा और टोंक रोड पर संपत्तियां खरीदीं। मां का स्वर्गवास 2020 में हो गया, लेकिन उनकी जीवित अवस्था में ही सभी संपत्तियों की वसीयत बेटी स्तुति शर्मा के नाम करा ली गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery