Saturday, April, 19,2025

झारखंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे तक JDA का बुलडोजर एक्शन

जयपुर: जेडीए की पांच टीमों ने बुधवार को झारखंड महादेव मंदिर मोड़ से खातीपुरा तिराहे और 200 फीट बाईपास तक लगभग ढाई किमी क्षेत्र से 274 से अधिक अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व डीजी नवदीप सिंह और खात्तीपुरा व्यापार मंडल सहित कुछ प्रभावितों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध किया।

जेडीए दस्ते ने हंगामा करने पर पूर्व डीजी सहित कई लोगों को हिरासत में लिया। वहीं, विधायक गोपाल शर्मा सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई रुकवाने के लिए जेसीबी मशीन के सामने जाकर खड़े हो गए। जेडीए अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो वे उन पर भड़क उठे। शर्मा ने कहा कि अफसरशाही और सिस्टम भाजपा सरकार के खिलाफ काम कर रहा है। घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई। यह स्थिति भाजपा सरकार के अनुकूल नहीं है।

जेडीए ने क्षेत्र में चार दिन से आतंक का माहौल बना रखा है। गोपाल शर्मा के विरोध के बावजूद जब जेडीए ने कार्रवाई नहीं रोकी तो उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ धरना दे दिया। विधायक ने प्रभावितों को समुचित सुनवाई का अवसर देने की मांग की, जिसके बाद जेडीए अधिकारियों ने उच्चस्तरीय मंथन कर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में कार्रवाई रोकने के निर्देश दिए।

फिलहाल झारखंड मोड़ से खातीपुरा तक दाहिनी ओर के मकानों और दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई स्थगित की गई है। हालांकि इस दिशा के आधे हिस्से का अतिक्रमण पहले ही तोड़ा जा चुका है। अब तक की कार्रवाई में लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र अतिक्रमण मक्त हो चुका है।

पूर्व डीजी नवदीप सिंह को लिया हिरासत में

न्यू सांगानेर रोड के बाद सड़क से अतिक्रमण हटाने की यह जेडीए की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। यह कार्रवाई सुबह साढ़े छह बजे खातीपुरा तिराहे स्थित पूर्व डीजी नवदीप सिंह के मकान और अस्पताल से शुरू हुई। जेडीए दस्ते को देखकर पूर्व डीजी ने विरोध किया। इस पर उन्हें हिरासत में लेकर कार्रवाई जारी रखी गई। कार्रवाई पूरी होने के बाद नवदीप सिंह को छोड़ दिया गया। उनके राजपूताना हॉस्पिटल और आवास का 20 से 25 फीट हिस्सा तोडा गया, जो सडक सीमा में आ रहा था।

व्यापार मंडल ने किया विरोध

खातीपुरा व्यापार मंडल की ओर से झारखंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे तक 160 फीट सड़क की सीमा में आ रहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ ने कहा कि व्यापारी और स्थानीय लोग नाराज है। जेडीए को सड़क चौड़ी करने की बजाय एलिवेटेड रोड बनानी चाहिए थी, ताकि किसी को नुकसान न होता।

MLA का भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप

विधायक गोपाल शर्मा ने जेडीए पर भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुरानी चुंगी पर सड़क के बीचोबीच एक मजार बनी है, जिसे नहीं तोड़ा जा रहा, जबकि सड़क किनारे स्थित मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली रोड से शुरुआत क्यों नहीं की जाती? सब उसका स्वागत करते, लेकिन अधिकारी न तो दिल्ली रोड, ना ही आमेर रोड पर कार्रवाई कर रहे हैं।

JDA की कार्रवाई तानाशाहीः खाचरियावास

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जेडीए की कार्रवाई को तानाशाही बताया। उन्होंने कहा कि मुआवजा दिए बिना भाजपा सरकार खातीपुरा में पुलिस और डंडे की ताकत से दुकानें तोड़ रही हैं। 25 साल पहले इन्हीं दुकानों को ऑपरेशन पिंक में सरकार से लड़कर बचाया था। आज लोगों के रोजगार का कत्ल हो रहा है, रोटी छीनी जा रही है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery