Saturday, December, 27,2025

धधकी बस... 20 जिंदगियां राख...

जयपुर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर 3:40 बजे धईयात गांव के पास चलती एसी स्लीपर बस में भीषण आग लगने से 20 यात्रियों को जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को पहले जैसलमेर के जवाहर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया। घायलों में कई यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हुए हैं। इलाज के दौरान 275 किमी लंबे रास्ते पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, जिससे एंबुलेंस बिना रुकावट पहुंच सकें। जोधपुर के अस्पताल में एक घायल हुसैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात जैसलमेर पहुंचे और सीधे आर्मी कैंट एरिया जाकर स्थिति का जायजा लिया।

सीएम ने जिला प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी। सीएम के साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, एसएस शिखर अग्रवाल और विधायक प्रताप पुरी भी मौजूद रहे। वहीं, सीएम भजनलाल देर रात घायलों से मिलने जोधपुर पहुंचे।

आग का गोला बनने के बाद रुकी बस

बस रोजाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब 20 किलोमीटर दूर रास्ते में थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से में थुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना स्थल से डेढ़-दो किलोमीटर पहले ही बस से धुआं निकलने लगा था। बस पूरी तरह आग का गोला बनने के बाद रुकी, जिसके बाद कुछ यात्रियों ने कूदकर जान बचाई, लेकिन अधिकांश लोग लपटों में फंस गए। 46 सीटर बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दमकलों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जल्दबाजी में बनाई बॉडी बनी मौत का कारण!

बस 16 सितंबर को खरीदी गई थी। वाहन मालिक चित्तौड़गढ़ निवासी फुराब अली ने जल्दबाजी में 14 दिन के भीतर ही बॉडी बनवाकर आरटीओ में रजिस्ट्रेशन करा लिया था। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। सामान्य रूप से बस बॉडी बनाने में 2-3 महीने लगते हैं, लेकिन पहले से तैयार बॉडी लगवाने के कारण वायरिंग और फिटिंग में खामियां रह गई। यही हादसे का कारण बनी। इमरजेंसी गेट अंदर से बंद था, जिसके चलते यात्री बाहर नहीं निकल पाए।

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया। उन्होंने कहा कि जैसलमेर हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं। इस कठिन समय मे मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery