Wednesday, November, 05,2025

मुख्यमंत्री का जिम्मेदारों पर एक्शन... दो अधिकारी निलंबित

जयपुर: जैसलमेर जिले में मंगलवार को हुआ भयावह बस अग्निकांड पूरे प्रदेश को हिला देने वाली त्रासदी बन गया है। जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी स्लीपर बस में आग से मरने वालों की संख्या बुधवार को 21 हो गई। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे 14 लोगों का जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, 10 वर्षीय यूनुस ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। वहीं, चार मरीज अब भी वेंटिलेटर पर जीवन से संघर्ष कर रहे हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार रात तुरंत जोधपुर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और जैसलमेर में घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, यह राजस्थान के लिए बेहद दर्दनाक क्षण है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को चित्तौड़गढ़ के डीटीओ सुरेंद्र सिंह गहलोत और सहायक प्रशासनिक अधिकारी चुन्नीलाल को निलंबित कर दिया। दोनों अधिकारियों ने बस का निरीक्षण किया था, जिसने 21 जिंदगियां निगल ली। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए पूरे राज्य में सवारी बसों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए।

उन्होंने डिफेक्टिव बस बॉडी बनाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए। इस बीच, मंगलवार देर रात घटना को लेकर पहली एफआईआर दर्ज की गई। हादसे में जान गंवाने वाले पत्रकार राजेंद्र चौहान के भाई ने बस मालिक और ड्राइवर के खिलाफ जैसलमेर सदर थाने में केस दर्ज कराया है। हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान के लिए जोधपुर और जैसलमेर के हॉस्पिटल में डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं।

जयपुर में दो निरीक्षक निलंबित

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों का असर राजधानी जयपुर में भी देखा गया। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के बैनाड़ हादसे में 7 साल की मासूम की मौत के बाद आरटीओ द्वितीय के दो निरीक्षक अविनाश चौहान और मानवेन्द्र डोई को निलंबित कर दिया गया। यह बस बिना वैधता, फिटनेस और बीमा के संचालित हो रही थी।

छुट्टियां रद्द, फैक्ट्री सील

जैसलमेर हादसे के बाद परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने तत्काल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दीं। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी आकांक्षा बैरवा के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने जैन ट्रैवल्स के बस निर्माण कारखाने पर छापा मारा और फैक्ट्री को सील कर दिया। छापे के दौरान टीम ने सभी बसों की जांच की, खासतौर पर उस बस की जो हादसे का शिकार हुई थी। जांच में कई गभीर तकनीकी खामियां सामने आई। बस का एग्जिट गेट बेहद छोटा था, सभी दरवाजे लॉक स्थिति में थे और एसी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ कि हादसे वाली बस का रजिस्ट्रेशन 1 अक्टूबर 2025 को चित्तौड़गढ़ जिले में नॉन-एसी बस के रूप में हुआ था, लेकिन बाद में बिना अनुमति एसी सिस्टम लगाया गया। यह बस जैन ट्रैवल्स कारखाने में 10 दिन पहले तैयार की गई थी और केके ट्रैवल्स को 5 दिन पहले ही डिलीवर की गई थी। बस मालिक ने नियमों की खुली अनदेखी की और परिवहन विभाग को भनक तक नहीं लगी।

प्रदेशव्यापी जांच अभियानः 100 बसों पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूरे राजस्थान में बसों की सुरक्षा जांच का अभियान शुरू कर दिया गया है। जयपुर आरटीओ प्रथम ने रात से ही चेकिंग तेज
कर दी है। अब तक 100 निजी बसों के चालान काटे जा चुके हैं, कई बसें सीज की गई हैं और 44 वाहनों को कम्पाउंड किया गया है। परिवहन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अब किसी भी वाहन को बिना फिटनेस, फायर सेपटी और एग्जिट स्टैंडर्ड्स की जांच के सड़कों पर नहीं चलने दिया जाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery