Tuesday, November, 25,2025

JDA क्षेत्र में विस्तार के कारण अटकी सड़कें, जल संकट पर फूटा गुस्सा

जयपुर: जयपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी समस्याओं सड़क, पानी और बिजली पर आक्रोश का मंच बन गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जेडीए क्षेत्र के विस्तार के कारण ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य रुकने और योजनाएं अधूरी रहने पर कड़ी नाराजगी जताई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा ने की, जबकि सीकर सांसद अमराराम, चौमूं विधायक शिखा बराला मील, उप जिला प्रमुख मोहन नागर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि जेडीए क्षेत्र में शामिल किए गए गांवों में सड़कें अधूरी हैं, पेयजल आपूर्ति बाधित है और अधिकारी विकास कार्यों को लेकर गंभीर नहीं हैं। विधायक शिखा बराला मील ने कहा कि जेडीए का दायरा बढ़ा जरूर है, लेकिन विकास की गति उलटी दिशा में जा रही है। न सड़कें बन रही हैं, ना नलों में पानी आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी राजनीति में उलझे हैं और जनता की समस्याएं अनसुनी की जा रही हैं।

चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने यह मुद्दा भी उठाया कि जिला परिषद की सीमा में आने वाले कई गांव जेडीए रीजन में शामिल कर दिए गए हैं, लेकिन वहां की विकास स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस पर शोर-शराबा भी हुआ और सदस्यों ने मांग की कि जेडीए क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण इलाकों के लिए अलग विकास योजना बनाई जाए। बैठक के अंत में जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा ने सख्त लहजे में कहा कि जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब योजनाएं केवल कागजों में नहीं, बल्कि धरातल पर नजर आनी चाहिए।

कागजों में विकास, धरातल पर कीचड़

सांसद अमराराम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में 'घर-घर नल' योजना के बावजूद पानी की एक बूंद नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि कई गांवों में पाइपलाइन तो डाल दी गई, लेकिन पानी अब भी टैंकरों से ही मिल रहा है। उप जिला प्रमुख मोहन नागर ने भी अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी बैठक में नहीं आएंगे, तो विकास की चर्चा बेमानी हो जाती है। ग्रामीण कीचड़ और धूल में चल रहे हैं, जबकि फाइलों में विकास पूरा दिखाया जा रहा है। बैठक सुबह 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन अधिकारियों और सदस्यों के देर से पहुंचने के कारण यह डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुई। 91 सदस्यीय सदन में केवल 40 सदस्य उपस्थित रहे। कई सदस्यों ने कहा कि प्रशासनिक समन्वय की कमी और अफसरों की उदासीनता से विकास योजनाएं पिछड़ रही हैं।

वंदे मातरम् के सुरों में स्वदेशी का संदेश

बैठक के अंत में वंदे मातरम् की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रमुख, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने सामूहिक गायन किया। उन्होंने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया और कहा कि स्वदेशी भावना राष्ट्र के आत्मगौरव और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। साथ ही जनप्रतिनिधियों को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की जानकारी दी गई और परिगणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया समझाई गई। हेल्प डेस्क पर उपस्थित प्रतिनिधियों के सवालों का समाधान भी किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery